अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सफल आयोजन के लिए बैठक
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सफल आयोजन के लिए बैठक
बैठक की अध्यक्षता पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार के द्वारा की गई
आयुष विभाग सहित अन्य विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी
फतह सिंह उजाला
पटौदी । आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाने के लिए इसके सफल आयोजन के दृष्टिगत बैठक का आयोजन किया गया । यह बैठक पाटोदी लघु सचिवालय परिसर में पटौदी एसडीएम कार्यालय में पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में आयुष विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे ।
21 जून मंगलवार को आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पटौदी सभ्ब डिवीजन मुख्यालय पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल पटौदी परिसर में मनाया जाएगा । 21 जून को योग क्रियाएं एवं योगासन किया जाने के लिए सुबह 6 बजे का समय निर्धारित किया गया है । बैठक में इस बात को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई थी 21 जून मंगलवार को 8वें अंतरष्ट्रीय योग दिवस उपलक्ष्य पर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए । जिससे की आम जनमानस को योग के फायदे तथा योग आसन करते हुए किस प्रकार स्वस्थ रहा जा सकता है , इसके विषय में जानकारी देते हुए जागरूक किया जाए। पटौदी प्रशासन की तरफ से 21 जून को 8वें अंतरराष्ट्रीय दिवस को यादगार और सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के सहयोग से आम लोगों से संपर्क करते हुए इसके सफल आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी के मुताबिक इस बात के गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं कि विशेष रुप से युवा वर्ग और महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
Comments are closed.