मिलिए, भारतीय वायुसेना के इतिहास में कॉम्बेट यूनिट की कमान संभालने वाली पहली महिला पायलट से
मिलिए, भारतीय वायुसेना के इतिहास में कॉम्बेट यूनिट की कमान संभालने वाली पहली महिला पायलट से
नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना (IAF) ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी (Shaliza Dhami)को वेस्टर्न सेक्टर के फ्रंटलाइन काम्बेट यूनिट की कमान संभालने के लिए चुना है. वायुसेना इतिहास में यह पहली बार है जब एक महिला अधिकरी को फ्रंटलाइन कॉम्बेट यूनिट की कमान सौंपी गई है. बता दें, इस माह की शुरुआत में, सेना ने मेडिकल स्ट्रीम के बाहर पहली बार महिला अधिकारियों को कमान सौंपने की शुरुआत की, इनमें से लगभग 50 के करीब अग्रिम सहित परिचालन क्षेत्रों में यूनिट्स की अगुवाई करेंगी. यह नार्दर्न और ईस्टर्न, दोनों कमान में होगा.
Comments are closed.