Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सांस एवं दमा  रोगियों के लिए 6 अक्टूबर मध्य रात्रि को औषधीय खीर

0 4

सांस एवं दमा  रोगियों के लिए 6 अक्टूबर मध्य रात्रि को औषधीय खीर

बीते 7 दशक से हेली मंडी में अद्भुत फार्मेसी द्वारा विशेष कैंप आयोजित

औषधि खीर का सेवन करने वालों को 4 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा

अभी तक अनगिनत पीड़ित खीर सेवन से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर चुके

फतह सिंह उजाला 

हेलीमंडी । सांस एवं दमा रोग के पीड़ितों के स्वास्थ्य लाभ के लिए आगामी 6 अक्टूबर सोमवार मध्य रात्रि औषधीय खीर निशुल्क वितरित की जाएगी। इस दिन पटौदी जाटोली मंडी परिषद के पुराना हेली मंडी अनाज मंडी क्षेत्र में ही केनरा बैंक के नजदीक आयुर्वैदिक अद्भुत फार्मेसी परिसर में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। ऐसे रोगी अथवा पीड़ित जो खीर का सेवन करने के इच्छुक हैं । उनको संस्था के मोबाइल नंबर 94162 45211 , 96710 37474 और 9813908080  पर 4 अक्टूबर तक अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।

अद्भुत आयुर्वेदिक फार्मेसी के संचालक डॉक्टर दयानंद रूस्तगी के मुताबिक प्राकृतिक जड़ी बूटियां से औषधि खीर का फार्मूला उनके दादा के द्वारा दिया गया था । पिछले करीब 70 वर्ष से वह स्वयं और परिवार के सदस्य मिलकर जनहित में प्रत्येक वर्ष शरद पूर्णिमा की मध्य रात्रि में दमा और सांस के रोगियों अथवा पीड़ितों को निशुल्क खीर का वितरण कर रहे हैं । उन्होंने बताया प्रत्येक वर्ष राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार तथा हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी बड़ी संख्या में पीड़ित व्यक्ति यहां स्वास्थ्य लाभ के लिए पहुंच रहे हैं । अनेक व्यक्ति ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद अन्य लोगों को भी अद्भुत आयुर्वेदिक फार्मेसी के द्वारा औषधि खीर के विषय में जानकारी देकर यहां भेजते हैं।

डॉ दयानंद रूस्तगी ने बताया यहां आने वाले पीड़ितों के ठहरने के लिए व्यवस्था की जाएगी। लेकिन जो भी पीड़ित रात्रि में यहां ठहरना चाहे ,वह अपने ओढ़ने के लिए एक वस्त्र अवश्य लेकर आए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस भी किसी पीड़ित को खीर का सेवन करना होगा, 6 अक्टूबर सोमवार के दिन उसकी पूरी तरह से उपवास रखना अनिवार्य होगा। शरद पूर्णिमा की रात्रि की चांद की रोशनी में ही खीर तैयार करके उसमें विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां का मिश्रण मिक्स करके खीर सेवन के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। जल्द से जल्द सांस अथवा दमा रोग से स्वस्थ होने के लिए मौके  पर ही कुछ परहेज भी बताए जाएंगे । इसके अतिरिक्त धूम्रपान या फिर नशा इत्यादि के आदि लोगों को अपनी इस लत को छोड़ने के लिए भी विशेष रूप से निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई जाती है। इसी प्रकार से बहुउद्देशीय लाभकारी अद्भुत घृत, दाद- खाज, खुजली, खांसी, जुकाम, निमोनिया, किसी एलर्जी या फिर जहरीले कीट इत्यादि के काटने से उपचार के लिए भी उपलब्ध रहता है।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading