आयुष्मान गोल्डन कार्ड, उससे अधिक जरूरत चिकित्सा उपकरणों की
आयुष्मान गोल्डन कार्ड, उससे अधिक जरूरत चिकित्सा उपकरणों की
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा आज पहुंचेंगे पटौदी नागरिक अस्पताल
राज्य स्तरीय अभियान के तहत एक सौ आयुष्मान कार्ड देने का लक्ष्य
पटौदी अस्पताल में ओटी असिस्टेंट, आईसीयू वेंटीलेटर जैसी सुविधा नहीं
नवंबर 2017 में सीएम खट्टर ने अस्पताल का किया गया था उद्घाटन
फतह सिंह उजाला
पटौदी । पीएम मोदी की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि समाज के अंतिम पायदान तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में आयुष्मान कार्ड योजना को जरूरतमंद और गरीब तबके के लिए लागू किया गया। इसी कड़ी में सोमवार को राज्य स्तरीय आयोजन मानेसर में किया जा रहा है, जहां हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड का वितरण करेंगे ।
इसी कड़ी में 21 नवंबर सोमवार को पटौदी मंडी नगर परिषद के पटौदी नागरिक अस्पताल में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। यहां उनके द्वारा लगभग एक सौ जरूरतमंद लोगों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण करने का कार्यक्रम क्या बताया गया है । इसी कड़ी में बीते दिन सीएमओ गुरुग्राम डॉ वीरेंद्र यादव के द्वारा भी अल सुबह 9 बजे ही पटौदी नागरिक अस्पताल में पहुंच, यहां पर पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण करने के साथ-साथ एसएमओ डॉक्टर नीरू यादव व अन्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ अहम बैठक में कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया । यहा आगमन पर सीएमओ डॉ यादव के द्वारा सभी डॉक्टरों के ड्यूटी पर मौजूद होने या नहीं होने की भी जांच की गई। इसके साथ ही उन्होंने ऑपरेशन थिएटर, वैक्सीनेशन सेंटर तथा मेडिसिन स्टोर की जांच करते हुए निर्देश दिए जिन दवाइयों का अभाव है या जरूरत है , उसकी जानकारी देकर जरूरतमंद और रोगियों को उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत मंगवाया जाए।
अब इसी कड़ी में 21 नवंबर सोमवार को आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण कार्यक्रम की कड़ी में पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल परिसर में ही आयोजन किया जाना निर्धारित है । यहां पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा पहुंचकर जरूरतमंद लाभार्थियों को अपने हाथों से आयुष्मान गोल्डन कार्ड प्रदान करेंगे। यह आयुष्मान गोल्डन कार्ड वास्तव में ही समाज के गरीब उपेक्षित और पिछड़े वर्ग के लिए गंभीर रोगों में उपचार के लिए बेहद उपयोगी और उपचार कराने में सहायक साबित हो रहे हैं । अब इससे आगे बढ़ते हुए बात करते हैं पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल की , क्षेत्र में रहने गरीब जरूरतमंद और पात्र लोगों के लिए आयुष्मान गोल्डन कार्ड का जितना महत्व है ।
सही मायने में उससे अधिक जरूरत पटौदी नागरिक अस्पताल में चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाने की है । गौरतलब है कि 50 बेड के करीब 10 करोड़ की लागत वाले पटौदी नागरिक अस्पताल का नवंबर 2017 में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के द्वारा ही उद्घाटन किया गया था । समय के साथ-साथ यहां पर अनुभवी योग्य डॉक्टरों की नियुक्ति भी हुई और उपकरण भी उपलब्ध करवाए गए । लेकिन इतना ही कार्य किया जाना आज के समय में लोगों की जरूरत और अपेक्षा के मुताबिक पर्याप्त नहीं कहा जा सकता है , करोना काल में जिला गुरुग्राम में पटोदी नागरिक अस्पताल में ही सबसे पहले अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर 25 बेड का बनाया गया था। मौजूदा समय में पटौदी नागरिक अस्पताल भौगोलिक स्थिति को देखा जाए तो यह पटौदी नागरिक अस्पताल गुरुग्राम और रेवाड़ी के बीच में तथा बिलासपुर से लेकर कुलाना के बीच सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुका है ।
लेकिन वास्तव में आज यहां जिस प्रकार से रोगियों का आना और उपचार करवाने का सिलसिला बना हुआ है , उसे देखते हुए पटौदी नागरिक अस्पताल में विभिन्न महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों के साथ साथ स्थाई मेडिकल स्टाफ की जबरदस्त कमी महसूस की जा रही है । पटौदी नागरिक अस्पताल में प्रसव के लिए जहां सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है , यहां पर आंखों के ऑपरेशन किए जा रहे हैं। लेकिन जो बात सबसे अधिक खटकने वाली है उस तरफ किसी का ध्यान नहीं, जब सिजेरियन ऑपरेशन किए जा रहे हैं ऐसे में आपात स्थिति में रोगी की सुविधा के लिए पटौदी नागरिक अस्पताल में वेंटीलेटर सहित आईसीयू यूनिट का बहुत जबरदस्त अभाव महसूस किया जा रहा है । अक्सर ऐसे मामले भी सामने आए हैं , जब आपात स्थिति में रोगी को यहां से रेफर किया गया और उसकी जान पर भी जोखिम मंडराता रहा । ऐसे में यदि आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाए तो इसका क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के गरीब लोगों को उम्मीद से अधिक लाभ मिलना तय है। इसी कड़ी में ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट स्टाफ की भी कमी महसूस की जा रही है । कहने को तो पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल में बेहद आधुनिक एक्स-रे प्लांट उपलब्ध है , लेकिन रेडियोग्राफर की नियुक्ति स्थाई रूप से नहीं होने के कारण यह एक्सरे प्लांट भी केवल मात्र शोपीस बनकर कमरे में शोभा बड़ा-बड़ा रहा है ।
इसी कड़ी में अल्ट्रासाउंड सुविधा का होना बहुत जरूरी है , क्योंकि यहां पर महिला रोग विशेषज्ञ गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर, जिसके द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच से लेकर सिजेरियन ऑपरेशन तक किए जा रहे हैं । ऐसे में गर्वकाल आरंभ होने से लेकर प्रसव करवाया जाने तक कम से कम 3 बार अल्ट्रासाउंड की जरूरत पड़ती है। आज हालात यह है कि गर्भवती महिलाओं को मजबूरी में बाहर मुंह मांगे महंगे दामों पर अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है । इसी कड़ी में जब यहां ऑपरेशन थिएटर है तो ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के सहायक के तौर पर या सहयोगी के रूप में बेहोशी करने वाले डॉक्टर की भी स्थाई नियुक्ति किया जाना समय की और रोगियों की परेशानी को देखते हुए जरूरत बन चुका है । इसके अलावा पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल में एमडी मैडिसन फिजीशियन का भी जबरदस्त तरीके से अभाव महसूस किया जा रहा है ।
सोमवार को राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल में आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण के लिए तो पहुंच रहे हैं । ऐसे में पटौदी नागरिक अस्पताल में जिस प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपकरणों सहित यहां पर अन्य सहयोगी स्टाफ की जरूरत है , उस तरफ भी हरियाणा सरकार के सीएम मनोहर लाल खट्टर, सेहतमंत्री अनिल विज, क्षेत्र के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता , सांसद एवंकेंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और सोमवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा उपरोक्त वर्णित चिकित्सा उपकरणों को उपलब्ध करवाने की पहल करते हुए मौके पर ही घोषणा करें , तो निश्चित ही आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण कार्यक्रम पटोदी देहात सहित आसपास के लोगों के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम की कड़ी में एक और गोल्डन कार्यक्रम के रूप में दर्ज किया जा सकेगा। हालांकि जो ऊपर चिकित्सा उपकरणों का वर्णन किया गया है , इस संदर्भ में कई बार शासन प्रशासन सहित सरकार का ध्यान समाचार पत्रों के माध्यम से आकर्षित भी किया जा चुका है। लेकिन जिस तेजी और अपेक्षा के साथ यह सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए थी , उतनी गंभीरता सरकारी व्यवस्था सहित शासन प्रशासन में दिखाई नहीं दे रही है ।ं
Comments are closed.