अलीगढ़ जिला पंचायत सीमा के अर्न्तगत आने वाली मीट की दुकानें नवरात्र पर रहेंगी बंद
अलीगढ़ जिला पंचायत सीमा के अर्न्तगत आने वाली मीट की दुकानें नवरात्र पर रहेंगी बंद
नवरात्र के चलते जनपद में अलीगढ़ पंचायत सीमा के अर्न्तगत ग्रामीणों में संचालित मीट की दुकानें बंद रहेंगे। शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। दुकान खोले जाने पर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। जनपद के 12 ब्लॉकों में जिला पंचायत से लाइसेंस लेर संचालित होने वाली 100 से अधिक मीट की दुकानें संचालित होती हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि जिला पंचायत सीमा में संचालित सभी मीट दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। शनिवार से इस आदेश को तत्काल प्रभाव से जिले भर में लागू कर दिया गया है। अगर कहीं से भी बकरा, मुर्गा व अन्य किसी भी प्रकार की मीट बिक्री की जानकारी मिलती है तो बिना नोटिस दिए ही लाइसेंस को निरस्त किया जाएगा।जिला पंचायत अध्यक्ष -विजय सिंह। के बताया कि नवरात्रि में जिला पंचायत की सीमा में आने वाली सभी लाइसेंसी मीट की दुकानें बंद रहेंगी। अगर कोई दुकान संचालित होती है तो लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
Comments are closed.