MEA ने कहा- कल होगी विदेश मंत्रियों की दूसरी बैठक,
G20: MEA ने कहा- कल होगी विदेश मंत्रियों की दूसरी बैठक, 40 प्रतिनिधिमंडलों के भाग लेने की उम्मीद
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बुधवार को बताया कि भारत की अध्यक्षता में जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक कल होगी। मंत्रिस्तर की यह दूसरी बैठक होगी। आयोजन स्थल राष्ट्रपति भवन का सांस्कृतिक केंद्र होगा। 40 प्रतिनिधिमंडलों के भाग लेने की उम्मीद है।
‘घरेलू वजहों से नहीं आ सकेंगे जापानी विदेश मंत्री’
उन्होंने कहा, “हम यह मानते हैं कि जापानी विदेश मंत्री अपनी घरेलू मजबूरियों के कारण नहीं आ पा रहे हैं, लेकिन हम आने वाले जापानी प्रतिनिधिमंड से परामर्श, सक्रिय भागीदारी और समर्थन की उम्मीद कर रहे हैं।” विदेश सचिव ने कहा, बैठक में रूस-यूक्रेन संघर्ष का विश्व पर आर्थिक प्रभाव और अन्य प्रभावों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
Comments are closed.