मेयर मधु आजाद एसबीएम 2.0 एवं अमरूत 2.0 लांचिंग समारोह में होंगी शामिल
मेयर मधु आजाद एसबीएम 2.0 एवं अमरूत 2.0 लांचिंग समारोह में होंगी शामिल
– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित डा. अम्बेडकर इंटरनेशनल सैंटर से करेंगे स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) एवं अमरूत 2.0 की लांचिंग
प्रधान संपादक योगेश
गुरूग्राम । गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित डा. अम्बेडकर इंटरनेशनल सैंटर में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 एवं अमरूत 2.0 लांचिंग समारोह में शामिल होंगी। यह लांचिंग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की जाएगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय आवसन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित इस लांचिंग समारोह में गुरूग्राम से मेयर मधु आजाद व नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधानसचिव अरूण कुमार गुप्ता तथा निदेशक दुश्मंता कुमार बहेरा समारोह में शामिल होंगे।
मेयर मधु आजाद के अनुसार केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन एवं अमरूत योजना के तहत नगर निगम गुरूग्राम बेहतर कार्य कर रहा है। स्वच्छ भारत मिशन में गुरूग्राम ने प्रत्येक वर्ष बेहतर प्रदर्शन किया है तथा यहां की रैंकिंग प्रति वर्ष सुधरी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में गुरूग्राम की स्वच्छता रैंकिंग 73 शहरों में 37वें स्थान पर रही थी। स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 में 434 शहरों के बीच करवाए गए सर्वेक्षण में गुरूग्राम ने 112वां स्थान प्राप्त किया था, जबकि वर्ष 2018 में 434 शहरों में गुरूग्राम ने 105वां स्थान प्राप्त किया था। स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में रैंकिंग में सुधार करते हुए गुरूग्राम ने 425 में से 83वां तथा स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में 62वां स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की।
मेयर ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की रैंकिंग अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन उन्हें आशा है कि नगर निगम गुरूग्राम इसमें बेहतर रैंकिंग हासिल करेगा। इसी प्रकार स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में भी गुरूग्राम बेहतर प्रदर्शन करेगा। उन्होंने गुरूग्राम के नागरिकों से आह्वान किया कि वे गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में नगर निगम गुरूग्राम के साथ भागीदारी करें। अपने घरों में ही कचरा अलगाव की आदत डालें तथा इधर-उधर कचरा फैलाने से बचें। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक तथा पॉलीथीन का उपयोग पूर्णतया बन्द कर दें तथा कपड़े या जूट के थैले का इस्तेमाल करने की आदत बनाएं। इस प्रकार छोटी-छोटी बातों को हम अपनी दिनचर्या में शामिल करके गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में अपना योगदान दें।
Comments are closed.