पटौदी के लिए 2041 का मास्टर प्लान ही मेरा सपना: एमएलए एरावता
पटौदी के लिए 2041 का मास्टर प्लान ही मेरा सपना: एमएलए एरावता
योग्य , सक्षम और शिक्षित उम्मीदवार को अपना जनप्रतिनिधि चुने
पटौदी के विकास के लिए 573 योजना ग्राम दर्शन पोर्टल पर भेजी
पटौदी क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक नहरी पानी उपलब्ध करवाना लक्ष्य
अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में 80 प्रतिशत बताया स्वयं को संतुष्ट
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । पटौदी के एमएलए एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर भविष्य की योजनाओं का खुलासा करते कहा पटौदी का 2041 का मास्टर प्लान ही मेरा भविष्य का सपना है। आने वाले समय में पटौदी का क्या स्वरूप हा,े किस प्रकार का विकास हो, किस प्रकार की लोगों को सुविधाएं उपलब्ध हा,े कैसे यहां पर उद्योग स्थापित हो, शिक्षा व्यवस्था हो, ढांचागत विकास हो, यही मेरा अब सबसे बड़ा सपना है। यह बात उन्होंने हेली मंडी में पत्रकारों से पार्थ पैलेस में बात करते हुए अपने 3 वर्ष के कार्यकाल के मौके पर कही।ं
एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावतानी मौजूदा समय में पंचायती राज चुनाव के दृष्टिगत साफ साफ शब्दों में कहा कि ग्रामीण ऐसे उम्मीदवार को अपना जनप्रतिनिधि चुने जो कि पढ़ा-लिखा ,सक्षम और योग्य हो । क्योंकि गांव, नगर पालिका, नगर परिषद, स्थानीय स्वशासन जैसी संस्थाएं ही स्थानीय विकास के लिए चुनी जाती हैं, और ऐसी चुनी हुई लोकल बॉडी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बनती है कि जनता की जरूरत के मुताबिक विकास के कार्य गांव ,नगर पालिका क्षेत्र ,नगर परिषद क्षेत्र में कराए जाएं । मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते और सवालों का जवाब देते हुए एमएलए एडवोकेट जरावता ने कहा कि वह अभी तक के अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों से 80 प्रतिशत संतुष्ट हैं । उन्होंने कहा 3 वर्ष के कार्यकाल में कोरोना जैसी महामारी का समय भी शामिल है, जिस दौरान सभी प्रकार के कामकाज पूरी तरह से ठप थे । लेकिन इसके बावजूद भी पटौदी क्षेत्र में हरियाणा बनने के बाद उनके कार्यकाल के दौरान रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य किए गए। अनेकों कार्य पाइप लाइन में है और इसके अलावा अन्य प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा 2041 का मास्टर प्लान इस प्रकार से बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे कि पटौदी हरियाणा प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान प्राप्त कर सके । इस मौके पर उनके साथ में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दलीप पहलवान छिल्लर, भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के सरपंच सुंदर लाल यादव, राकेश यादव, प्रवीण ,सहीराम ,पवन ,पटौदी नगरपालिका के वाइस चेयरमैन जर्मन सैनी, प्रदीप जैलदार , ओम प्रकाश यादव, दयाराम सहित अन्य समर्थक भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीएम मनोहर लाल खट्टर के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से पटौदी क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ कार्य किए गए हैं । पटौदी क्षेत्र में एक दर्जन स्कूलों का अपग्रेडेशन , नया कॉलेज आरंभ किया जाना, बिलासपुर से हेली मंडी होते हुए कुलाना तक फोरलेन सड़क मार्ग की डीपीआर तैयार किया जाना शामिल है। इसी कड़ी में गुरुग्राम से रेवाड़ी तक नेशनल हाईवे का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने कहा पटौदी के चारों तरफ स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे मौजूद हैं । पास में ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी उपलब्ध है । कृषि योग्य जमीन की कमी के कारण एग्रो बेस्ड उद्योग की अब जरूरत महसूस होने लगी है । उन्होंने कहा अब इसी एग्रो बेस्ड उद्योग की तरफ गंभीरता से ध्यान देते हुए काम भी किया जा रहा है। जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
उन्होंने कहा केंद्र सहित राज्य सरकार के आपसी तालमेल से जिला गुरुग्राम सहित पूरे प्रदेश में एक समान बिना किसी भेदभाव के विकास के कार्य किए जा रहे हैं। केंद्र सहित राज्य की बीते 3 वर्ष के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि कोरोना महामारी के दौरान कम से कम जानी नुकसान होना है । इतना ही नहीं दुनिया में सबसे पहले कोरोना से बचाने के लिए भारत में ही वैक्सीन बनाई गई और 135 देशों को भारत में बनी हुई कोरोना से बचाव की वैक्सीन उपलब्ध भी करवाई गई । उन्होंने कहा समाज के अंतिम पायदान तक के व्यक्ति को सरकार की सुविधाएं और योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार और स्थानीय स्वशासन तीनों की एक महत्वपूर्ण कड़ी है । यह तीनों अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के अनुसार जनकल्याण सहित विकास के कार्य करती आ रही हैं । हरियाणा सरकार के अधिकांश कार्य अब ऑनलाइन होने के कारण पैसा खाने और खिलाने वाले बीच के दलाल भी गायब हो चुके हैं । इसी मौके पर उन्होंने दावा किया कि आदमपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार भव्य बिश्नोई भारी मतों से जीत हासिल करेगा। इतना ही नहीं जिस प्रकार से केंद्र की सरकार और राज्य की सरकार जनहित के कार्य कर रही है, वाले समय में भी भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी।
Comments are closed.