Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मधुबनी स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग

58

बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह अचानक खड़ी ट्रेन में आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में लगी है। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होती चली गईं और ट्रेन धू-धूकर जलने लगी। जब ट्रेन में आग लगी तो वह पूरी तरह से खाली थी।


बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की बोगी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ही ट्रेन का डिब्बा धू-धू कर जलने लगा। ट्रेन में लगी इस आग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है किस तरह स्टेशन पर लोग इस बुझाने में जुटे हैं।बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर उस वक्त खल बली मच गई, जबकि स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्स्प्रेस की एक बोगी में अचानक आग लग गई। ये आग इतनी भीषण थी कि दूर तक इसका धुआं देखा जा सकता था।

ट्रेन के डिब्बों में लगी आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। आसमान में चारों तरफ धुआं-धुआं नजर आ रहा था। आग लगने के बाद स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि जिस वक्त ट्रेन में आग लगी उस वक्त वहां कोई यात्री नहीं था। लिहाजा किसी तरह के जान का नुकसान नहीं हुआ। आग लगने की इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। स्टेशन पर मौजूद लोगों और कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। इसी बीच दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की बोगियों में शनिवार सुबह करीब नौ बजे आग लग गई। अब तक दो कोच जल चुके हैं। जबकि तीसरी बोगी भी आग के चपेट में है। अग्निशमन दस्ता आग बुझाने की कोशिश में जुटा है। ट्रेन का रैक जयनगर से लाकर यहां लगाया गया था। सदर एसडीओ अश्विनी कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमित कुमार दल बल के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर आग बुझाने में लगे हैं। स्टेशन पर भारी संख्या में भीड़ जुटी है।

खाली कोच में आग लगने की होगी उच्चस्तरीय जांच सीपीआरओ

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा, ‘शनिवार सुबह 09.13 बजे समस्तीपुर मंडल के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी खाली ट्रेन के एक डब्बे में अचानक आग लग गई। तत्काल कार्रवाई करते हुए 09.50 बजे आग को बुझा लिया गया। रैक बंद अवस्था में थी। इस घटना में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जीआरपी व आरपीएफ द्वारा घटना की जांच की जा रही है। रेल प्रशासन द्वारा इसे काफी गंभीरता से लिया गया है। इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समुचित कदम उठाए जा रहे हैं।


उन्होंने ये भी कहा कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। लेकिन अब तक आग लगने के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading