Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने को लेकर मशाल यात्रा का आयोजन

15

स्वच्छ उत्सव 2023 : लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने को लेकर मशाल यात्रा का आयोजन

गुरूग्राम, 31 मार्च। आरपीएस स्कूल में आयोजित स्वच्छोत्सव में  मुख्य अतिथि एसबीएम संयुक्त आयुक्त डॉ नरेश कुमार ने बताया की   स्वच्छता मशाल मार्च में निगम क्षेत्र की सभी स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य ,एनजीओ के अलावा   शहर से अधिक से अधिक महिलाओं ने भाग लेकर  स्वच्छता का संदेश देकर सफल बनाया । उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में महिलाओं का अत्यधिक योगदान रहा है।स्वच्छता की दिशा में अच्छे कार्य करने वाली और समाज में बदलाव के लिए कार्य करने वाली, स्वच्छता की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला को स्वच्छोत्सव में । महिलाओं का वार्ड स्तर पर 35 वार्ड से 35 महिलाओं का चयन कर समिति बनाई गई व नगर निगम द्वारा  प्रसस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। आने वाले दिनों में एक स्वच्छ शहर बनाने में इनकी भागीदारी अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि मशाल मार्च के माध्यम से कचरा मुक्त अभियान में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी उन्हें सशक्त बना रही हैं। मशाल मार्च ( टार्च मार्च) आरपीएस स्कूल से शुरुआत होकर  आर्केडिया मार्केट सेक्टर 50 से में खत्म हुई

इसी अवसर पर आरपीएस स्कूल में  स्वच्छोत्सव के अंर्तगत अन्य आयोजन किए जिसमे स्वच्छता नुक्कड़ नाटक, , पेंटिंग,स्वच्छता पर भाषण,स्कूल के  छात्र– छात्रा ने वेस्ट टू आर्ट से प्रदर्शनी लगाई जिसकी आयोजन में आए सभी लोगो ने सराहना की निगम ने स्वच्छता की दिशा में स्कुल मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5  छात्रों  को  स्वच्छता कमांडो बेच  और  प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया  
 आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल,  ने नगर निगम के सहयोग से 30 मार्च को पहला अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस मनाया।
 आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 50 को जीरो वेस्ट के सिद्धांत पर चलने वाले स्कूल के रूप में सम्मानित किया।
नगर निगम ने बर्तन बैंक और थैला बैंक की  प्रदर्शनी लगाई और उसका महत्व लोगों को बताया और अंत में सबको कपड़े के थैले बांटे गए और स्वच्छता शपथ दिलाई गई

इस एक्टिविटी में नगर निगम से मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त डॉ नरेश कुमार एसबीएम से ब्रांड  एंबेसडरअतुल बाजाज जी, आशीष सिंह , गोरी मिश्रा जी  स्कूल प्रिंसिपल पूजा शर्मा जी एनजीओ और एसएचजी,बीडब्ल्यूजी सोसाइटी कारपोरेट मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी  स्वच्छ भारत मिशन से एचएमएस की टीम मौजूद थी

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading