शहीदी दिवस आज जिस ट्रैक को उखाड़ ले गई थी पाकिस्तानी सेना उस पर आज शहीदों को सलाम करने दौड़ेगी ट्रेन
शहीदी दिवस आज जिस ट्रैक को उखाड़ ले गई थी पाकिस्तानी सेना उस पर आज शहीदों को सलाम करने दौड़ेगी ट्रेन
अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर वर्ष 23 मार्च को हुसैनीवाला में शहीदों के स्मारक पर मेला लगता है। इस समाधि स्थल से भारत से पाकिस्तान की ओर एक रेलवे ट्रैक गुजरता था।
आज जब फिरोजपुर छावनी से हुसैनीवाला के लिए विशेष ट्रेन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रवाना होगी, तो 10 इस किलोमीटर के इस सफर में लोगों की भावनाओं का ज्वार आसमान पर होगा। हो भी क्यों न… यह वही पवित्र स्थल है, जहां शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव हमेशा के लिए भारत मां की गाेद में समा गए थे।