Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सिर्फ खेल नहीं, युद्ध कला है मार्शल आर्ट: नवीन गोयल

63

सिर्फ खेल नहीं, युद्ध कला है मार्शल आर्ट: नवीन गोयल
-सेक्टर-27 में आर2एफ कराटे लीग का किया शुभारंभ  

सिर्फ खेल नहीं, युद्ध कला है मार्शल आर्ट: नवीन गोयल

गुरुग्राम। स्वीमिंग एसोसिएशन के गुरुग्राम जिला अध्यक्ष नवीन गोयल ने रविवार को सेक्टर-27 के सामुदायिक केंद्र में आर2एफ कराटे लीग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों के खेल को देखकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आर2एफ मार्शल आर्ट अकादमी की ओर से यह आयोजन किया गया। 
नवीन गोयल ने कहा कि कराटे एक खेल नहीं, बल्कि एक युद्ध कला है। केरल से निकली यह कला अब देश और दुनिया में लोकप्रिय हो चुकी है। इस खेल में खिलाड़ी को सावधानी के साथ खेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कराटे कला के माध्यम से बिना हथियार के ही हम अपने दुश्मन से बचाव कर सकते हैं। दुनियाभर में कराटे को आत्मरक्षा के लिए अपनाया जा रहा है। जापान, यूरोप, अमेरिका, रूस समेत अनेक देशों में कराटे को विशेष महत्व दिया जाता है। भारत में भी कराटे का महत्व बढ़ता जा रहा है। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि हर खेल की तरह कराटे को भी पूरी सावधानी और खेल की भावना से ही खेलें। खेल में जीत-हार होती है, लेकिन जीतने वाले को जश्न मनाने के साथ हारने वाले को और भी सीखने का मौका मिलता है। वह अपनी कमियों को ठीक करता है आगे जीत हासिल करता है। जीवन के किसी भी पड़ाव पर हारकर भी हार ना मानें। दुबारा से उठकर खेलने, लडऩे से ही जीत होगी। इस बात को जीवन में ढालें। श्री गोयल ने कहा कि भारत देश में खेलों को बहुत अधिक महत्व दिया जाने लगा है। चाहे केंद्र सरकार को या राज्य सरकार। खेलों में खिलाडिय़ों को मालामाल भी कर रही है और खेलों को आगे बढ़ाने में पूरी रुचि भी ले रही है। उन्होंने ओलंपिक पदक विजेता सभी खिलाडिय़ों का कराटे खिलाडिय़ों को महत्व बताया। साथ ही कहा कि खेल कोई भी अपनाएं, उसमें अपना पूरा योगदान दें। सीखने में अपनी पूरी ताकत लगाने के साथ दिमाग में खेल की हर बारिकियों को समझें। खेल में जीत के लिए गुरू मंत्र होता है गुरू। खेल के मैदान में गुर लगाकर खिलाड़ी सामने वाले खिलाड़ी को हराता है। यानी ताकत के साथ दिमाग से भी खेलना पड़ता है। तब जाकर जीत सुनिश्चित होती है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों का उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आयोजकों को इस बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने यहां छोटे-छोटे खिलाडिय़ों का भी हौंसला बढ़ाया, जो इस उम्र में खेल को इतनी गंभीरता से ले रहे हैं। नवीन गोयल ने कहा कि बेटियों, महिलाओं को भी कराटे सीखकर उन्हें आत्मरक्षा के लिए मजबूत बनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी मनोज गुप्ता (गुड्डू), भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, दुष्यंत सैनी, विरेंद्र कुमार, राम सिंह, वेद प्रकाश, दिवाकर समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading