वर्ल्ड बॉक्सिंग एशिया की प्रतियोगिता में मनीष राघव ने दूसरा रैंक हासिल किया
गुरुग्राम : खेल किस तरह से जुनून बन जाता है ये मनीष राघव ने अपने खेल प्रदर्शन से साबित कर दिया।
कौन है मनीष राघव बॉक्सिंग की एशियन सिल्वर टाइटल में दूसरी रैंक हासिल कर अपने गांव भौंडसी गुरुग्राम, हरियाणा का नाम रोशन किया । बचपन से मनीष का सपना रहा कि वो बॉक्सिंग की इंटरनेशनल प्रतियोगिता खेले । ये सपना पूरा करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करके मनीष ने बॉक्सिंग में अपना नाम बना लिया और एशियन सिल्वर टाइटल प्रतियोगिता खेल कर दूसरा रैंक हासिल किया । मनीष यहीं पर नही रुके उन्होंने ऐसी ही कई प्रतियोगिता खेली और बॉक्सिंग जगत में एक मुकाम हासिल कर लिया । इसी कड़ी में मनीष ने वर्ल्ड बॉक्सिंग एशिया से आधारित फाइट नंबर 1 प्रतियोगिता में भाग लिया जो कि दक्षिण कोरिया में खेली गई । जिसमें एशिया के हर देश के सर्वोच्च रैंक हासिल करने वाले खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे मनीष का सामना उज्बेकिस्तान के एगाम बेरदी नुरीदनोव से हुआ जिसमें मनीष ने अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देते हुए एशिया में दूसरा स्थान प्राप्त किया और अपने देश का नाम रोशन किया