दिल्ली-रेवाड़ी के बीच पहले जैैसे सभी ट्रेन चलाई जाए : मंगतराम
दिल्ली-रेवाड़ी के बीच पहले जैैसे सभी ट्रेन चलाई जाए : मंगतराम
लॉकडाउन में बंद पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शीघ्र करने का आश्वासन
गुुरूग्राम निगम पूूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
दिल्ली डिवीजन एनआर डीआरएम द्वारा मांगों को पूरा कराने का भरोसा
फतह सिह उजाला
गुरूग्राम। नगर निगम वार्ड 10 के पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी एवं पार्षद शीतल बागड़ी ने डिंपी गर्ग मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली मंडल, उत्तर रेलवे को मांग पत्र सौंप कर कोरोना काल में बंद पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू करने व गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर माल गाडिय़ों से सीमेंट के बैग की अनलोडिंग का काम बंद कराने के संबंध में निवेदन किया। इसके अलावा उन्होंने गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर न रुकने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने और बुजुर्ग व बीमार नागरिकों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर दोनों तरफ लिफ्ट लगाने की भी मांग की। डीआरएम ने आश्वासन दिया कि मांगों से उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए इन्हें पूरा कराया जाएगा।
बागड़ी ने मांग पत्र में उल्लेख किया है कि कोविड-19 के दौरान रेलवे स्टेशन गुरुग्राम से गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। अभी भी ट्रेनें नहीं चल रही हैं, इसके कारण यात्रियों, विशेष रुप से आर्थिक रूप से कमजोर तबके के नागरिकों को यात्रा के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना नियंत्रित होने के बाद से रेलवे द्वारा ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इस रुट पर 12 अप 12 डाउन पैसेंजर ट्रेनें चलती थी जो की अब 3 अप और 3 डाउन ही चल रही है बाकि भी चलायी जाये। इसलिए आपसे निवेदन है कि गुरुग्राम से गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शीघ्र शुरू करना सुनिश्चित किया जाए ताकि यात्रियों को यात्रा की सुविधा प्राप्त हो सके। यह भी बताया है कि स्टेशन से गुजरने वाली काफी ऐसी एक्सप्रेस ट्रेनें हैं, जिनका ठहराव गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर नहीं होता है। इसके कारण यहां के नागरिकों को इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए लंबी दूरी तय करके जाना पड़ता है। अतः एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव गुरुग्राम स्टेशन पर किया जाए।
रेलवे स्टेशन पर तीसरी सबसे बड़ी समस्या मालगाडिय़ों से उतरने वाले सीमेंट के बैग से जो सीमेंट उड़ता है उससे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों व आस पास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। रेलवे स्टेशन के समीप माल गाडिय़ों से सीमेंट के बैग अनलोडिंग करने के कारण आसपास की कालोनियों में प्रदूषण फैल रहा है। रेक खाली करते समय सीमेंट व धूल उड़ती है खासकर बीमार लोगों के लिए परेशानी का सबब है। स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में बैठे लोगों पर भी सीमेंट आता है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। मांग की है कि जनहित में सीमेंट अनलोडिंग का कार्य रेलवे स्टेशन से अन्यत्र जगह पर किया जाये। मांग पत्र में यह भी उल्लेख है कि रेलवे स्टेशन के समीप लंबे प्रयास के बाद फुट ओवर ब्रिज का निर्माण तो हो गया है लेकिन प्लेटफार्म पर दोनों तरफ लिफ्ट ना होने के कारण बुजुर्ग, विकलांग व बीमार नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए जनहित में फुटओवर ब्रिज के दोनों तरफ लिफ्ट लगाई जाए।
Comments are closed.