विकास का अदभुत उदाहरण होगा मानेसर : पंडित मोहन लाल बड़ौली
भाजपा का कमल ही विकास की गारंटी : बड़ौली
संकल पत्र में दिए गए एक-एक वादों को गारंटी के साथ पूरा करेंगेः बड़ौली
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने मानेसर नगर निगम क्षेत्र के गांव गढ़ी हरसरू में की जनसभा
ट्रिपल इंजन की सरकार ही मानेसर को विकास की बुलंदियों पर लेकर जाएगी : बड़ौली
अगर कोई गांव का विकास करवा सकता है तो वह है मदन लाल – श्री कर्मवीर सैनी, चेयरमैन कॉनफेड हरियाणा
मानेसर/गुरुग्राम, 27 फरवरी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने मानेसर से भाजपा मेयर प्रत्याशी सुंदर लाल यादव, वार्ड-1 से मदन लाल सैनी, वार्ड 2 से रीमा चौहान के समर्थन में गढ़ी-हरसरू गांव में जनसभा कर 21 के 21 कमल खिलाने की लोगों से अपील की। श्री बड़ौली ने कहा कि मानेसर विकास का अद्भुत उदाहरण बनेगा। श्री बड़ौली ने कहा कि आप लोग भाजपा के मेयर प्रत्याशी सुंदर लाल यादव और सभी 20 वार्डों में कमल खिलाएंगे तो पूरे मानेसर निगम क्षेत्र में बेरोकटोक विकास के कार्य होंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप सिर्फ भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाकर भेजें मानेसर क्षेत्र के विकास की गारंटी नायब सरकार की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जजपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कुलदीप शर्मा और अनिल फौजी का पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है। जनता भी जानती है कि विकास के काम ट्रिपल इंजन की सरकार में ही संभव है। उन्होंने गढ़ी हरसरू के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि थोड़ी सी भी चूक नहीं करनी है, अगर गलती हो गई तो पांच साल तक पछताना पड़ेगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा के मेयर प्रत्याशी सुंदर लाल यादव के नेतृत्व में जो ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी वहीं मानेसर को विकास की बुलंदियों पर लेकर जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह गारंटी के साथ पूरा करके भी दिखाती है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी मानेसर के विकास और हर सुविधा उपलब्ध कराने की गारंटी दी है।
श्री बड़ौली ने कहा कि निकाय चुनाव में पूरे हरियाणा में भाजपा की लहर है। जनता का भरोसा पूरी तरह से मोदी और नायब सरकार है। भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया उसके एक-एक वादे को हम संकल्प के साथ पूरा करेंगे। श्री बड़ौली ने कहा कि 2 मार्च को अपने वार्ड और अपने क्षेत्र की तरक्की के लिए कमल का बटन दबाएं बाकी विकास के कार्यों की नायब सरकार पर छोड़ दें। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि मानेसर नगर निगम क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ’’कमल’’ ही विकास की पहचान है। हरियाणा की जनता का भरोसा मोदी और नायब सरकार में लगातार बढ़ रहा है। जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हुए हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर रिकार्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में सभी लोग प्रचंड बहुमत से भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाएं।
बैठक में श्री कर्मवीर सैनी, चेयरमैन कॉनफेड हरियाणा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब जी ने 56 दिनों की सरकार में 126 फैसले लिए और जो वादे किए वो पूरे किए, अब मदन लाल को वार्ड नंबर 1 से पार्षद बनाये और अपने गांव एवं कालोनी के विकास कार्य करवाएं क्योंकि जो काम मदन लाल कर सकते है वो कोई और नहीं कर सकता ये बहुत ही शांत किस्म के इंसान है जो आप के सुझाव पर ध्यान देंगे और सारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी यही विकल्प है आप के गांव में बहुत समस्याएं हैं उनका समाधान सिर्फ और सिर्फ एक ही आदमी कर सकता है और वो है मदन लाल
बैठक में श्री कर्मवीर सैनी, चेयरमैन कॉनफेड हरियाणा ने रीमा चौहान के लिए भी बताया कि जब स्टेट में केंद्र में भाजपा की सरकार है तो यहां भी भाजपा की सरकार बनाये और अपने गांव को समस्याओं से मुक्ति दिलाए
जनसभा में भाजपा मुख्य रूप से भाजपा प्रत्याशी मदनलाल सैनी, भाजपा प्रत्याशी रीमा चौहान, भाजपा नेता समय सिंह, पूर्व पार्षद एडवोकेट जय भगवान सैनी, महेंद्र सैनी, रमेश शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा, दिनेश शर्मा, दयाराम काकरान, तेलू राम राणा, जजपा से भाजपा में शामिल हुए कुलदीप शर्मा, अनिल फौजी आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.