मानेसर नगर निगम के मतदाताओं का लोकतंत्र के पर्व में भाग लेने पर आभार: डा. विजय नंबरदार
-हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत, मतदाताओं का आशीर्वाद रंग लाएगा
-निर्दलीय मेयर प्रत्याशी डा. विजय नंबरदार ने गांव वजीरपुर में परिवार संग डाला वोट
गुरुग्राम। मानेसर नगर निगम के चुनाव में मेयर पद पर निर्दलीय उम्मीदवार डा. विजय नंबरदार ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपनेे मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत और मतदाताओं का आशीर्वाद रंग लाएगा। 12 मार्च को हम मानेसर जीतेंगे। उन्होंने अपने पैतृक गांव वजीरपुर में परिवार के साथ अपना वोट डालकर विजयी होने का दावा किया।
डा. विजय नंबरदार ने कहा कि चुनावों की घोषणा के बाद से ही हमारे सभी साथी, कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में मजबूती से जुट गए थे। उनकी पिछले पांच साल की जमीनी स्तर पर मेहनत को देखते हुए नए लोग भी उनसे जुड़ते गए। एक और एक 11 बनकर लोगों ने इस चुनाव में काम किया है। डा. विजय नंबरदार ने कहा कि हमने सकारात्मक होकर यह पूरा चुनाव लड़ा है। किसी तरह की नकारात्मक बातें करने से दूरी बनाए रखी। हम अपना एजेंडा जनता के बीच रखा। क्षेत्र के विकास की बात की। विकास करने की गारंटी हमने मानेसर की जनता को दी है। विकास करने का पूरा रोड मैप हमारे पास है। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन का फैसला सर्वमान्य होता है। वे पूर्ण विश्वास के साथ यह कह सकते हैं कि मानेसर के मतदाताओं ने पानी के जहाज चुनाव चिन्ह पर वोट करके विकास की नैया पार करने का फैसला लेते हुए वोट दिया है। जनता के आशीर्वाद से 12 मार्च को नतीजे हमारे पक्ष में आएंगे। मानेसर की पूरी जनता मेयर बनेगी। निर्दलीय प्रत्याशी डा. विजय नंबरदार ने कहा कि जनता को वोट के बदले अपने लिए अगर कुछ चाहिए तो वह है सुविधाएं। अच्छी सडक़ें, पर्याप्त बिजली-पानी, स्वच्छता और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन। इन सबके लिए ही हमने लड़ाई को लड़ा है। उन्होंने फिर से दोहराया कि वे राजनीतिज्ञ नहीं शिक्षाविद् हैं। शिक्षा से ही विकास संभव है। अपने शैक्षणिक सफर के साथ उन्होंने समाज को कुछ देने की सोच के साथ सदा काम किया। जैसे शिक्षण संस्थानों को उन्होंने कभी कमाई का माध्यम नहीं बनाया, ऐसे ही वे जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतकर मेयर के पद की गरिमा के अनुसार जनसेवा के कार्यों को ही आगे बढ़ाएंगे। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना भी उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा।
Related Posts