बलात्कार कांड मे एक व्यक्ति को हुई 7 साल कारावास की सजा
👉एसएसपी सहारनपुर डा,विपिन टाडा अपराधियों पर थानो से लेकर न्यायपालिका तक भारी
👉ग्राम खेड़ी जुनारदार-थाना देहात कोतवाली निवासी अजय को हुई 7 वर्ष कारावास की सजा तथा लगा 54 हजार रूपए का अर्थदंड
सहारनपुर/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डा,विपिन टाडा आजकल थानों से लेकर न्यायपालिका तक अपराधियों पर काफी सख्त है।उनके इसी सख्ती के चलते जनपद पुलिस भी थानों से लेकर न्यायपालिका तक अभियुक्तों को सजा दिलाने मे लगातार कामयाब साबित हो रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेश पर थाना देहात कोतवाली के पेरोकार हेड कांस्टेबल सचिन कुमार द्वारा लगातार की गई सख्त पेरवी के चलते कल देर शाम माननीय न्यायपालिका द्वारा अभियुक्त अजय पुत्र करेशन निवासी ग्राम खेड़ी जुनारदार-थाना देहात कोतवाली को हुई 7 साल कारावास की सजा तथा लगा 54 हजार रूपए का अर्थदंड।आपको बता दें,कि उक्त अभियुक्त अजय पुत्र करेशन निवासी गांव खेड़ी जुनारदार द्वारा घर में घुसकर एक महिला से जबरन रेप किया गया था।जिसका एक मुकदमा थाना देहात कोतवाली में आईपीसी की धारा 376/452/511/506 एससी/एसटी एक्ट के तहत दिनांक 1 दिसम्बर 2021 को पंजीकृत करवाया गया था।थाना देहात कोतवाली पुलिस ने भी इस मामले पर गम्भीरता दिखाते हुए उक्त रेपकांड के आरोपी पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की तथा जेल भेज दिया गया था।माननीय न्यायालय में लगभग 2 साल तक लगातार चले इस मुक़दमे में कल देर शाम माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-एडीजे-2 द्वारा अभियुक्त अजय को सुनाई गयी 7 साल कारावास की सजा तथा 54 हजार रुपए का लगाया अर्थदंड।हम आपको बता दें,कि इस समय एसएसपी डा,विपिन टाडा के सख्त निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही जारी है।अपराधियों की थानो से लेकर न्यायपालिका तक सख्त पेरवी की जा रही है तथा उन्हें माननीय न्यायपालिका तक भी बख्शा नहीं जा रहा है।
✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप
Comments are closed.