ममता बनर्जी की ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से भेंट को लेकर तीसरे मोर्चे को लेकर चर्चाओं ने पकड़ा जोर
ममता बनर्जी की ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से भेंट को लेकर तीसरे मोर्चे को लेकर चर्चाओं ने पकड़ा जोर
भुवनेश्वर : भले ही तीसरे मोर्चे को लेकर तस्वीर फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओडिशा के सीएम और बीजू जनता दल प्रमुख नवीन पटनायक से आज होने वाली मुलाकात और इसे लेकर आए स्पष्टीकरण ने इसे लेकर चर्चाएं और तेज कर दी हैं. इन चर्चाओं को इसलिए भी बल मिला है क्योंकि तृणमूल सुप्रीमो ने पिछले सप्ताह समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने कांग्रेस को दरकिनार करने और अगले साल के राष्ट्रीय चुनावों में बीजेपी को चुनौती देने के उद्देश्य से एक नए राजनीतिक मोर्चे की घोषणा की थी.
Comments are closed.