रामनवमी के दिन हावड़ा में हुई हिंसा के लिए भारतीय जनता पार्टी व अन्य दक्षिणपंथी संगठन जिम्मेदार : ममता बनर्जी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि रामनवमी के दिन हावड़ा में हुई हिंसा के लिए भारतीय जनता पार्टी व अन्य दक्षिणपंथी संगठन जिम्मेदार हैं. ममता बनर्जी ने इस मामलें की जांच करने के लिए CID की टीम बनाकर जांच करने का आदेश दिया है। उन्होंने आम लोगों से इलाके में शांति बनाये रखने की अपील की है. सीएम ने कहा है कि हावड़ा की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस हिंसा के पीछे न तो हिंदू थे और ना ही मुस्लिम थे. बजरंग दल और अन्य संगठनों के साथ भाजपा हथियारों के साथ हुई इस हिंसा में शामिल थी. इधर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि केवल हावड़ा ही नहीं, पूरे बंगाल में भय का वातावरण बना हुआ था. ममता बनर्जी जो भाषण दे रही थीं वो देश को शर्मसार करने वाला है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार उन सभी लोगों की मदद करेगी, जिनकी संपत्तियों को झड़पों के दौरान नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सरकार गंभीर है.
Comments are closed.