खबर छपने के बाद जगमगाया मलोट चौक
खबर छपने के बाद जगमगाया मलोट चौक
अबोहर, 19 दिसंबर (शर्मा/सोनू): अबोहर-मलोट चौक पर पिछले काफी समय से स्ट्रीट लाईटें खराब होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्ट्रीट लाईटें बंद होने के कारण लूटपाट व चोरी के भय के साथ-साथ हादसों का भी खतरा था। लोगों ने कई बार इसकी शिकायत प्रशासन को की लेकिन सूद नहीं ली गई। अखबारों में समाचार प्रकाशित होने व वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और स्ट्रीट लाईटों को ठीक करवाया। स्ट्रीट लाईटें ठीक होने के बाद लोगों व यहां के दुकानदारों ने राहत की सांस ली है।
Comments are closed.