पानी और पर्यावरण में सुधारकर अपने जीवन को बनाएं बेहतर: नवीन गोयल
पानी और पर्यावरण में सुधारकर अपने जीवन को बनाएं बेहतर: नवीन गोयल
-अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए किया प्रेरित
-नाइल सोसाइटीमें आयोजित नाइल स्पोट्र्स मीट 2022 में कही यह बात
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। यहां सोहना रोड स्थित नाइल सोसाइटी में आयोजित नाइल स्पोट्र्स मीट 2022 का आयोजन किया गयाा। इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने सोसाइटी के प्रेसिडेंट दिनेश खरे और अन्य आयोजकों को इस बेहतरीन कार्य के लिए बधाई दी।
अपने संबोधन में नवीन गोयल ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही शारीरिक एक्टिविटी के स्वास्थ्य लाभ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शारीरिक गतिविधि करने से हमारा शरीर तो स्वस्थ रहता ही है, साथ यह हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। श्री गोयल ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। पानी का सीमित मात्रा में उपयोग करके, अधिक से अधिक पेड़ लगाकर और अपने घर के आस-पास के इलाके को स्वच्छ रखकर हम एक साफ-सुथरे और सुरक्षित परिवेश की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। उन्होंने हर आम और खास से आह्वान किया कि आइए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर अपने पर्यावरण को बचाएं। स्वच्छता के मामले में गुरुग्राम को देश के टॉप 10 शहरों में लेकर आएं। हमें अपने वर्तमान और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अभी से ही जल की बचत, पर्यावरण में सुधार करने की शुरुआत करनी चाहिए। कल पर अगर किसी काम को छोड़ते हैं तो वह कल कभी नहीं आता और काम पूरा नहीं हो सकता। खुद भी और दूसरों को भी ऐसे कार्य करने के लिए प्रेरित करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी नागरिक अगर इस तरह से सकारात्मक सोच के साथ काम करने लगे तो पूरा समाज इन विषयों के प्रति जागृत होगा। इस अवसर पर विशाल तलुस, श्वेता जैन (ज्वाइंट सेक्रेटरी), अभिनव त्रिवेदी, अनुराधा राणा, डॉ. आरके गोयल, विजय शर्मा उपस्थित रहे।
Comments are closed.