केबल ऑपरेटरों की मनमर्जी के चलते मुख्य प्रसारकों ने अपने अपने प्रसारण बंद किए, साढ़े चार करोड़ लोग प्रभावित
केबल ऑपरेटरों की मनमर्जी के चलते मुख्य प्रसारकों ने अपने अपने प्रसारण बंद किए, साढ़े चार करोड़ लोग प्रभावित
🟠 डिजनी स्टार, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज केबल और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया लिमिटेड सहित प्रमुख प्रसारकों ने उन केबल आपरेटरों को फीड उपलब्ध कराना बंद कर दिया है, जिन्होंने नए टैरिफ आर्डर ( NTO ) के तहत बढ़ी हुई कीमतों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. इसके चलते 4.5 करोड़ टीवी कनेक्शन प्रभावित हो रहे है. ब्रॉडकास्टर्स और भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के खिलाफ AIDCF नाराज है . AIDCF ने कहा है कि प्रसारकों की तानाशाही और TRAI के उदासीन रवैये के कारण साढ़े चार करोड़ घरों को केबल टीवी मनोरंजन से वंचित किया जा रहा है.
टेलीविजन आपरेटरों की शीर्ष संस्था आल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन ( AIDCF ) ने कहा है कि उसने नए समझौते पर इसलिए हस्ताक्षर नहीं किए , क्योंकि इससे उपभोक्ताओं पर 25 से 35 प्रतिशत तक अतिरिक्त खर्च बढ़ जाएगा. फेडरेशन ने कहा कि वह इसको लेकर कानूनी उपायों पर विचार कर रहा है. इससे पहले 15 फरवरी को प्रसारकों ने केबल आपरेटरों को नोटिस देकर न्यू रेफरेंस इंटरकनेक्ट आफर ( RIO ) पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा था. यह RIO दूरसंचार नियामक TRAI की ओर से जारी NTO 3.0 के आधार पर तैयार किया गया है ।
प्रसारकों और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन ( IBDF) ने इस घटनाक्रम पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि कुछ केबल ऑपरेटरों ने उचित नोटिस देने के बाद नए समझौतों पर हस्ताक्षर नहीं किए. इसके चलते उन्हें अपनी सेवाओं को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा. ब्रॉडकास्टर ने TRAI द्वारा नए NTO दिशानिर्देश जारी किए जाने के 4 साल बाद कीमत में वृद्धि की थी
- TOP BREAKING NEWS
- मथुरा – एसएसपी के निर्देशन में हुई कार्रवाई, 16 लाख की पुलिस ने अवैध शराब की बरामद, 2 शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 220 अवैध शराब की पेटी हुई बरामद, दोताना के पास दिल्ली मथुरा रोड का मामला, नवाबगंज के मोहल्ला पड़ाव का है मामला.
- गोंडा : नवाबगंज में दिनदहाड़े घर कब्जा करने की वारदात ,भार्गव गैस एजेंसी के मालिक के घर पर कब्जा,एजेंसी मालिक के पूरे परिवार को घर से निकाला,कुछ दबंगों ने ताला चाबी लगाकर किया कब्जा,मौके पर पहुंची पुलिस बनी रही तमाशबीन,पुलिस पर दबंगों का साथ देने का आरोप,एजेंसी मालिक के घर का विवाद न्यायालय में
- जालौन- मामूली बात को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल, चंद कदमों की दूरी पर पुलिस गश्त की खुली पोल, पीड़ित ने दी कोतवाली में तहरीर,जांच में जुटी पुलिस, कालपी कोतवाली के मुन्नाफुल पावर का मामला.
- लखनऊ : काकोरी पुलिस पर महिला ने लगाए आरोप,पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगा आरोप,पेड़ पर चढ़ी समाजसेविका रेनू रावत,पेड़ पर चढ़कर जान देने की बात कह रही,11 दिन पूर्व काकोरी थाने में दी थी तहरीर,छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने नहीं की कार्रवाई.
- शांति समिति के सामने जो मुद्दा उठा है, उसका निराकरण करेंगे। लोगों से अपील है कि सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ मैसेज न भेजें। स्थिति नियंत्रण में है और हालात देखते हुए धारा 144 में आंशिक छूट दी गई है, हालात के मुताबिक इसे हटाया जाएगा: अंजनेयुलू डोड्डे, DC पलामू, झारखंड
Comments are closed.