पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 21 PCS अधिकारियों का तबादला, पुलिस ने डीएसपी स्तर के 24 अफसर भी बदले
पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 21 PCS अधिकारियों का तबादला, पुलिस ने डीएसपी स्तर के 24 अफसर भी बदले
पंजाब सरकार ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से एक आईपीएस और 21 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। आदेश के मुताबिक जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी के एडिशनल मुख्य प्रशासक जसबीर सिंह-2 को बदलकर एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (अर्बन डेवलपमेंट) जालंधर लगाया गया है जबकि जालंधर नगर निगम की ज्वाइंट कमिशनर शिखा भगत को अब नगर निगम का एडिशनल कमिशनर बनाया गया है। इनके अलावा होशियारपुर में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) दरबारा सिंह रंधावा को हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट विभाग के तहत अतिरिक्त मुख्य प्रशासक जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी नियुक्त किया गया है। ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के इस्टेट अधिकारी (हाउसिंग) अविकेश गुप्ता को सचिव पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड नियुक्ति किया गया है। मुकेरियां के एसडीएम कंवलजीत सिंह को एसडीएम नकोदर, जालंधर-1 के एसडीएम जयइंदर सिंह को एसडीएम फगवाड़ा, अजनाला के एसडीएम विकास हीरा को एसडीएम जालंधर-1, नकोदर के एसडीएम रणदीप सिंह हीर को इस्टेट आफिसर ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथारिटी और इस्टेट आफिसर ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी बलजिंदर सिंह ढिल्लो को सचिव रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी जालंधर, असिस्टेंट कमिशनर (जनरल) मोहाली तरसेम चंद को एसडीएम नाभा, पट्टी के एसडीएम अमनप्रीत सिंह को इस्टेट आफिसर जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी, श्री मुक्तसर साहिब में मुख्यमंत्री के फील्ड अधिकारी रिषभ बंसल को एसडीएम शाहकोट और तरनतारन में मुख्यमंत्री के फील्ड अधिकारी पुनीत शर्मा को ज्वाइंट कमिशनर जालंधर नगर निगम नियुक्त किया गया है।
Comments are closed.