कंझावला मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन PCR और दो पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों के निलंबन के निर्देश
कंझावला मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन PCR और दो पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों के निलंबन के निर्देश
दिल्ली: गृह मंत्रालय ने कंझावला कांड में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। गृह मंत्रालय ने वारदात वाली रात तीन पीसीआर और दो पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
यह कार्रवाई दिल्ली की विशेष पुलिस आयुक्त शालनी सिंह की देखरेख में बनी कमेटी की रिपोर्ट के बाद की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वारदात वाली रात सुपरविजन करने वाले अधिकारियों के सुपरविजन में भी कमी थी। इस कारण उनको शो कॉज नोटिस दिया गया है। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने इस मामले में जल्द-जल्द से चार्जशीट दाखिल करने को कहा है। साथ ही मंत्रालय ने जांच में कमी को देखते हुए पुलिस आयुक्त को जांच अधिकारी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली के बाहरी इलाके में नए साल के जश्न के बीच दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जिसे अगर सबसे दर्दनाक हादसों में से एक कहा जाए तो ये भी कम होगा। शराब के नशे में चूर बलेनो सवार युवक एक युवती को कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए थे। युवती कार में फंसी रही। घसीटे जाने के चलते युवती की पीठ और सिर की हड्डियां बुरी तरह से घिस गईं और सारा मांस निकल गया था। दोनों पैर की हड्डियां भी टूट गईं थी, जिससे उसकी बेहद दर्दनाक ढंग से मौत हो गई थी।
दिल्ली कंझावला मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। इस फुटेज में बलेनो कार के ठीक पीछे दिल्ली पुलिस की एक पीसीआर वैन भी गुजरती हुई दिख रही थी। फुटेज के अनुसार, एक लोकेशन पर जहां टर्निंग पॉइंट और चौराहा जैसा पॉइंट बना है, वहां पुलिस की PCR वैन और बलेनो कार के बीच करीब 40 सेकंड का अंतर था। लेकिन उस दौरान भी बलेनो कार बेहद तेजी से गुजरती हुई दिख रही है। जबकि उसके विपरीत रूट यानी सामने की तरफ से PCR वैन भी उसी लोकेशन से गुजरती दिखाई दी थी।
फुटेज में एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि पीसीआर वैन उस वक्त एक्टिव थी और काम कर रही थी। हालांकि पीसीआर के सूत्र बताते हैं कि वो PCR वैन बलेनो कार को नहीं तलाश रही थी, बल्कि वो किसी अन्य झगड़े की कॉल पर जा रही थी। जिस जगह का व फुटेज था उस इलाके में खेत होने की वजह से धुंध जैसी स्थित अक्सर बनी रहती है। दिल्ली में हुआ यह हादसा एकदम हैरान करने वाला था। जिसमें शव कार के नीचे फंसा हुआ था। शव अपने आप कार से नीचे गिर जाए, इसके लिए आरोपी कार को उसी लोकेशन में घूमा रहे थे।
Comments are closed.