Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मैत्री इंटरनेशनल स्कूल का स्कली खेल प्रतियोगिता में दबदबा

38

मैत्री इंटरनेशनल स्कूल का स्कली खेल प्रतियोगिता में दबदबा

स्कूल ने छात्रों ने लगभग सभी खेलों में अपना परचम फहराया

चेयरमैन सुशील चौहान ने विजेता छात्र खिलाड़ियों को दी बधाई

क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 14 में मैत्री इंटरनेशनल स्कूल बना चंेपिंयन

फतह सिंह उजाला  
पटौदी। 
शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा आयोजित  ब्लॉक स्तरीय स्कली खेलकूद प्रतियोगिता में पटौदी ब्लॉक में मैत्री इंटरनेशनल स्कूल के छात्र खिलाड़ियों के द्वारा लगभग सभी खेलों में अपना खेल कौशन प्रदर्शित करते परचम फहराया है।

क्रिकेट टूर्नामेंट के अंडर 14 आयु वर्ग बॉयज में मैत्री इंटरनेशनल स्कूल बोहड़ाकलां की टीम ने राव  लाल सिंह स्कूल सिधरावली की टीम को हराया तथा इसी स्कूल की क्रिकेट  टीम ने अंडर 17 आयु वर्ग में वेस्ट अकेडमी पटौदी की टीम को हरा कर ब्लॉक चौंपियन बनी। इसी तरह से बास्केटबॉल प्रतियोगिता जो कि एस एस सी अकेडमी, बोहड़ाकलां में संपन्न हुई, इसमें  भी मैत्री इंटरनेशनल स्कूल की अंडर 14 वर्ग गर्ल्स टीम ने फाइनल में पाथफाइंडर ग्लोबल स्कूल पटौदी की टीम को हराया तथा बास्केटबाल के अंडर 17 वर्ग बॉयज में दूसरे स्थान प्राप्त किया।

फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच पाथफाइंडर ग्लोबल स्कूल पटौदी के खेल मैदान में खेले गए , इसमें मैत्री इंटरनेशनल स्कूल बोहड़ाकला के छात्रों की टीम ने अंडर 14 आयु वर्ग ब्वायज में वेस्ट अकेडमी, पटौदी को हराया । इसी प्रतियोगिता के अंडर 17 वायु वर्ग ब्वायज में गुडगाँव वर्ल्ड स्कूल पटौदी  की टीम को पराजित किया। खो- खो की प्रतियोगिता जो की राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहड़ाकलां में संपन्न हुए, इसमें एमबीएलएम  बिलासपुर स्कूल की टीम को मैत्री इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने हराया।

इसी प्रकार से मैत्री इंटरनेशनल स्कूल के छा़त्रो जतिन सैनी, तरुण कुमार, महेश , देव शर्मा तथा निखिल का जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता के लिये चयन हुआ है। स्विमिंग में मैत्री इंटरनेशनल स्कूल के छात्र आयुष, गगन, व योगेश का डिस्ट्रिक्ट लेवल पर चयन हुआ है। चैस में मैत्री इंटरनेशनल स्कूल  के छात्र केशव चौहान, हितेन एंड दक्ष के ब्लॉक लेवल पर विजय प्राप्त की है। ऐथलेटिक्स  में मैत्री इंटरनेशनल स्कूल के ही भविष्य भरद्वाज ने डिसकस थ्रो में तथा अर्चित ने 100मीटर  रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस शानदार सफलता पर स्कूल के चेयरमैन सुशिल सिंह चौहान, डायरेक्टर विक्रम शर्मा तथा प्रिंसिपल के सत्येंद्र ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा सभी स्पोर्ट्स कोच को इन छात्रों की गाइडेंस व मेहनत  के लिए बहुत प्रसंशा की है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading