औद्योगिक क्षेत्र मानेसर, सेक्टर 37 में 20 फीडरों का रखरखाव
औद्योगिक क्षेत्र मानेसर, सेक्टर 37 में 20 फीडरों का रखरखाव
किसी भी कार्य दिवस पर फीडर रखरखाव को बिजली कटौती नहीं
केवल रविवार अवकाश के दिन ही रखरखाव की अनुमति होगी
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा संडे को औद्योगिक क्षेत्र मानेसर एवं सेक्टर 37 में 20 फीडरों का रखरखाव किया गया। गुरुग्राम सर्कल एक के अधीक्षक अभियंता मनोज यादव ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में किसी भी कार्य दिवस पर फीडर रखरखाव के नाम से बिजली कटौती नहीं की जाएगी। औद्योगिक उत्पादन में कोई रुकावट न आए इसलिए केवल रविवार अवकाश के दिन ही रखरखाव की अनुमति होगी।
संडे के रखरखाव में मानेसर के 12 और सैक्टर 37 के 8 फीडरों पर ट्रीमिंग, पेड़ों की छटाई आदि की गई ताकि सुचारू बिजली आपूर्ति ही सके। आज के इस रखरखाव में 75 कर्मचारी निरंतर कार्यरत हैं।
उन्होंने बताया कि इस माह जून 2021 में अभी तक 15 करोड़ यूनिट की बिजली आपूर्ति औद्योगिक क्षेत्र में की गई है, जबकि गत वर्ष जून माह में केवल 11 करोड़ यूनिट की आपूर्ति की गई थी। इस प्रकार औद्योगिक क्षेत्र में 37 प्रतिशत ज्यादा बिजली आपूर्ति की गई है।
उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम कटिबद्ध है। बिजली निगम किसी भी प्रकार की अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होने देगा और बिजली आपूर्ति में निरंतरता बनाए रखेगा।
Comments are closed.