एमएसपी और रोजगार डिप्टी सीएम दुष्यंत की प्राथमिकता: महेश
रोजगार में 75 प्रतिशत आरक्षण का वायदा किया गया पूरा
उद्योगों के पलायन को मुद्दा बना विपक्ष कर रहा है गुमराह
फतह सिंह उजाला
पटौदी । हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चैटाला और जननायक जनता पार्टी की प्राथमिकता में एमएसपी के साथ-साथ बेरोजगारों को रोजगार दिलाना प्राथमिकता में शामिल है । चुनाव के दौरान स्थानीय उद्योगों में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार का वायदा भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चैटाला के द्वारा पूरा कर दिया गया है । यह बात रविवार को पटौदी विधानसभा क्षेत्र के हेली मंडी इलाके में पूर्व एमएलए रामवीर सिंह के कार्यालय पर डिप्टी सीएम दुष्यंत के राजनीतिक सचिव और विशेष सहायक महेश बोहड़ा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही । इस मौके पर जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ऋषि राज राणा, जिला पार्षद एवं पंचायत समिति पटौदी के पूर्व चेयरमैन दीपचंद , राजेश बलेवा, युवाध्यक्ष संदीप कुंडू, तारीफ कुंडू, भारत नंबरदार जाटौली, सहित अनेक कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे ।
इससे पहले पूर्व एमएलए रामवीर सिंह के कार्यालय परिसर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व एमएलए रामवीर सिंह और जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ऋषि राज राणा ने कहा कि जननायक जनता पार्टी की नीति और नीयत किसान, मजदूर, कमेरे वर्ग के सच्चे हितैषी रहे पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय ताऊ देवीलाल की सोच और विचारधारा के अनुरूप ही है । भाई दुष्यंत के द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान रोजगार से लेकर , बुजुर्गों की पेंशन तक विभिन्न प्रकार के जो भी वायदे किए गए थे वह धीरे-धीरे अब पूरे किए जा रहे हैं । इसका विलंब होने का मुख्य कारण कोरोना महामारी ही है, जिसकी वजह से करीब 1 वर्ष तक किसी भी प्रकार का सही प्रकार से सरकारी कामकाज नहीं हो पाने से योजनाएं भी धरातल पर नहीं आ सकी। लेकिन अब नई ऊर्जा के साथ में डिप्टी सीएम भाई दुष्यंत पर प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के हित के लिए गठबंधन सरकार में सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं । इसी मौके पर रोजगार में 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को आरक्षण दिए जाने की खुशी में मिठाई भी बांट कर समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया ।
पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व एमएलए रामवीर सिंह, जजपा के जिला अध्यक्ष ऋषि राज राणा और डिप्टी सीएम दुष्यंत के राजनीतिक सचिव महेश बोहड़ा ने दावा किया कि हरियाणा में विशेष रुप से औद्योगिक क्षेत्र मानेसर से कोई भी उद्योग पलायन नहीं कर रहा है । यह सब विपक्ष के द्वारा भ्रामक प्रचार करते हुए गुमराह किया जा रहा है । आज विपक्ष खास तौर से कांग्रेस के पास कोई राजनीतिक मुद्दा ही बाकी नहीं रह गया है । किसान आंदोलन के राजनीति में दूरगामी क्या परिणाम होंग ? इस सवाल के जवाब में जननायक जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा कहा गया कि डिप्टी सीएम भाई दुष्यंत का साफ शब्दों में दो-टूक कहना है कि किसानों को उनकी उपज का एमएसपी मिलेगा । इसमें किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी । एमएसपी से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की गई तो जजपा पार्टी अपने वायदे के मुताबिक पूरी तरह से किसानों के समर्थन में ही खड़ी दिखाई देगी। विधानसभा सत्र में पेंशन भी 31 सौ रूपए की धोषणा किया जाना तय है, अभी सरकार का साढ़े तीन वर्ष का कार्यकाल बाकी है और वादे के मुताबिक आने वाले समय में बुजुर्गो को 51सौ रूपए ही पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी। बात चाहे ग्रामीण सड़कों की हो, ग्रामीण विकास की हा,े रोजगार की हो जननायक जनता पार्टी पूरी ईमानदारी के साथ अपने किए गए वायदों के मुताबिक प्रदेश के विकास और आम जनमानस के हित में ही काम करते हुए नीतियों को लागू भी कर रही है । रोजगार-नौकरी योग्यता और मेरिट के आधार पर ही बेरोजगारों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं । सरकार के साथ-साथ जननायक जनता पार्टी और डिप्टी सीएम दुष्यंत भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रशासन और पारदर्शिता के समर्थक होने के साथ काम भी कर रहे हैं।
Comments are closed.