शूरवीरों में महान शूरवीर रहे हैं महाराणा प्रताप कुम्भलगढ़
शूरवीरों में महान शूरवीर रहे हैं महाराणा प्रताप कुम्भलगढ़
पृथ्वीराज चौहान सामुदायिक केंद्र में महाराणा प्रताप को याद किया
नीडरता, साहसी, बलशाली और वीरता के प्रतीक रहे महाराणा प्रताप
महाराणा प्रताप ने मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार नही की
फतह सिंह उजाला
पटौदी। महान योधाओ एवं साहसी पराक्रमी शूरवीरों क़ो जब भी याद किया जाता है, उनमें महाराणा प्रताप कुम्भलगढ़ क़ा नाम सबसे आगे आता है । महाराणा प्रताप जयंती क़ा आयोजन जाटोली मंडी प्रगतिशील संस्था व सर्व समाज की और से जाटोली के पृथ्वीराज चौहान सामुदायिक केंद्र किया गया। जिसमें आस पास के सभी समुदाय के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने विचार रखे और बताया कि महाराणा प्रताप का नाम इतिहास में सदेव याद रखा जाएगा। जिन्होने कभी भी मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार नही की। क्योंकि वो बहुत ही निडर साहसी बलशाली वीरता के प्रतीक थे।
इससे पहले यहां मौजूद सभी लोगों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर श्रद्धा के साथ में नमन करते हुए पुष्प् र्पित किये तथा महाराणा प्रताप की जय और महाराणा प्रताप अमर रहे जैसे गगनभेदी जयघोष किये। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप अपने देश की स्वाधीनता के प्रति बहुत समर्पित थे। कहा जाता है कि उनक़ा कद सात फीट व वजन 100 किलो से ज्यादा था तथा इतना ही वजन के कवच व भाले वो अपने शरीर पर रखते थे । इनकी वीरता के साथ साथ इनके घोड़े चेतक क़ा नाम भी इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा है । जो कि युद्ध के दौरान अकबर की सेना को पीछे छोड़ 22 फीट से ज्यादा बड़े नाले को छलांग लगा कर पार कर गया।
महाराणा प्रताप की जयंती समारोह में सभी गणमान्य लोगो ने कहा के हमें इन वीर योद्धा के पद चिन्हों पर चलना चाहिये व समाज में एक अच्छा संदेश व भाई चारे की भावना पैदा करनी चाहिये। जिससे की समाज में एकता आये , क्योंकि राणा जैसे प्रतापी योद्धा कमजोरों के मसीहा थे और गलत क़ा विरोध करने वालों में थे । वो सभी जाति व समुदाय को एकता के सूत्र में बांधना चाहते थे । इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी रवि चौहान ,सुरेश चौहान , एस चौहान ,ललित कलवा चौहान ,योगीन्द्र चौहान ,मास्टर नरेश शर्मा क्रांति ,संदीप चौहान ,मनोज मोरवाल , पूर्व जिला पार्षद राजकुमार चौहान क़ारोला ,नगरपालिका पार्षद मदन लाल गुप्ता ,पार्षद अमित शर्मा ,नंबरदार भारत सिंह ,पार्षद पति प्रवीण ठाकरिया ,पूर्व कप्तान जनक चौहान ,पूर्व पालिका प्रधान जगदीश सिंह ,सतपाल चौहान ,सूबेदार कर्ण सिंह ,मनोनीत पार्षद श्रीपाल चौहान, अशोक चौहान ,मंडल अध्यक्ष अभय चौहान ,विजय सिसोदिया ,नरेंद्र चौहान बिट्टू ,नेपाल चौहान ,पूर्व पार्षद अर्जुन सिंह ,कुलदीप रोहिल्ला ,यशपाल फरीदपुर ,अमित पहलवान ,अनिल भारती आदि गणमान्य लोगों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर महान योद्धा को नमन किया।
Comments are closed.