Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

महाराजा अग्रसेन ने मजबूत सामाजिक संरचना की नींव रखी

20

महाराजा अग्रसेन ने मजबूत सामाजिक संरचना की नींव रखी

हेलीमंडी में धूमधाम से मनाया गया महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव

महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा की कराई गई हेलीमंडी में नगर परिक्रमा

अग्रवाल सम्मेलन हेली मंडी के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ

अग्र समाज को अनंत काल तक प्रेरणा देते रहेंगे महाराजा अग्रसेन

विभिन्न प्रतिभाशाली युवाओं को किया गया विशेष रूप से सम्मानित

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
पटौदी मंडी नगर परिषद के हेलीमंडी में महाराजा अग्रसेन के 5187 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष पर अग्रवाल सम्मेलन हेलीमंडी के तत्वाधान में अग्रसमागम के मौके पर धूमधाम और उत्साह के साथ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा की नगर परिक्रमा कराई गई । महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को शानदार तरीके से सजाए गए रथ पर विराजमान कर फूल बरसाते हुए तथा ढोल नगाड़े के साथ हेलीमंडी के विभिन्न प्रमुख बाजार और मार्ग से परिक्रमा करवाते हुए मुख्य आयोजन स्थल गोपी कृष्ण वाटिका में ले जाकर सम्मान सहित विराजमान किया गया।

यहां मुख्य कार्यक्रम का आयोजन महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष अग्रवाल समाज के विभिन्न प्रबुद्ध नागरिकों के द्वारा दीप प्रज्वलित करने और पुष्प अर्पित करने के साथ आरंभ हुआ । इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद आनंद भूषण गोयल, श्रीमती मधु गोयल , सुभाष जिंदल , अग्रवाल सम्मेलन हेली मंडी के संरक्षक डॉ त्रिलोक चंद गुप्ता, प्रधान अजय मंगला , अमित मित्तल, मनोज जी मनोज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं के द्वारा महाराजा अग्रसेन के द्वारा समाज के सभी वर्गों के और 36 बिरादरी के लिए किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए महाराजा अग्रसेन के दिखाए गए मार्ग पर चलने और अमल करने का आह्वान किया गया। वक्ताओं के द्वारा कहा गया कि महाराजा अग्रसेन नें समाज के प्रत्येक व्यक्ति को एक बराबर अथवा एक समान बनाने के लिए ही एक रुपया और एक ईट देने की परंपरा की नींव रखी थी । आज भी समस्त अग्र समाज यथा सामर्थ सामाजिक कार्यों में ,प्रदेश के कार्यों में, राष्ट्रहित में अपना यथासंभव आर्थिक सहयोग सबसे अधिक प्रदान करता आ रहा है । महाराजा अग्रसेन के द्वारा दान देने के दिखाए गए मार्ग पर आज भी अग्र समाज के प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा यथा समर्थ सहयोग किया जाता आ रहा है । फिर चाहे देश में किसी भी प्रकार की आपदा हो या अन्य कोई जरूरत या संस्थान का निर्माण, शिक्षण संस्थान का निर्माण, धर्मशाला का निर्माण, गरीब और जरूरतमंद लोगों की आर्थिक मदद सहित विभिन्न प्रकार के कार्यों में अग्र बंधु हमेशा सबसे आगे अपना सहयोग देने के लिए तत्पर मिलते हैं ।
इस मौके पर विशेष रुप से रमेश गर्ग सेठी, शिव कुमार गुप्ता, दिनेश गोयल, नीरज अग्रवाल ,कुसुम गुप्ता, बुलबुल जैन, नवीन बिट्टू मित्तल, हेलीमंडी पालिका के पूर्व चेयरमैन सुरेश यादव, पूर्व वाइस चेयरमैन विक्रांत विक्की चौहान, कमल गोयल? अमित गोयल , हैप्पी जैन, लोकेश जैन, सुभाष गोयल , शालिनी गर्ग, स्नेहा गुप्ता, शीतल गुप्ता , बबीता अग्रवाल, पूजा गोयल, श्रीमती कमल गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा अन्य जिलों से आए हुए अग्र समाज के प्रबुद्ध नागरिक और परिजन इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

इसी मौके पर अग्रवाल समाज के विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवाओं में शामिल ईशान गुप्ता, आकाश ,साहिल, पुलकित ,कीर्ति को विशेष रूप से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । महाराजा अग्रसेन की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रात्रि कालीन कवि सम्मेलन रहा । इस कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवि दिनेश रघुवंशी , अरुण जैमिनी ,युसूफ भारद्वाज, प्रीति अग्रवाल, धीरज हरियाणवी के द्वारा अपनी रचनाओं के माध्यम से भारतीय प्राचीन सनातन संस्कृति से लेकर मौजूदा हालात पर अपनी अपनी रचनाओं के माध्यम से संदेश देते हुए बहुत गहरी और अनुकरणीय बातें समाज के बीच में प्रस्तुत की गई । कवियों के द्वारा मुख्य रूप से यही संदेश दिया गया कि बुजुर्गों के दिखाए गए और बताए मार्ग और अनुभव से हम सभी को आजीवन प्रेरणा लेते रहना चाहिए । हमारे पूर्वजों के द्वारा जो भी परंपरा की नींव रखी गई , उसका मकसद यही था कि हमारा अपना सामाजिक ताना-बाना तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता हमेशा बनी रहे । इसी मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न लोगों के नाम दर्ज करके लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading