बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी से IT अधिकारियों ने 5 घंटे की पूछताछ, पूछे 25 सवाल
बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी से IT अधिकारियों ने 5 घंटे की पूछताछ, पूछे 25 सवाल
लखनऊ: गुरुवार को इनकम टैक्स की एक टीम कोर्ट का आदेश मिलने के बाद बांदा जेल पहुंची. वहां माफिया मुख्तार अंसारी से बेनामी संपत्तियों को लेकर पूछताछ की गई. इस दौरान पांच सदस्यीय टीम ने बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी से उसकी फरार पत्नी अफशां अंसारी के बारे में भी पूछा. उसने किसी भी सवाल का जवाब ठीक से नहीं दिया. टीम ने बांदा जेल में पांच घंटे तक मुख्तार अंसारी से पूछताछ की है.दरअसल, इनकम टैक्स विभाग माफिया मुख्तार अंसारी और उसके परिवार की करीब 23 बेनामी संपत्तियों की जांच कर रहा है. इसकी कीमत लगभग 125 करोड़ रुपये है. इसी के तहत हाल ही में विभाग ने गाजीपुर स्थित मुख्तार की 20 करोड़ की संपत्तियों को बेनामी संपत्ति एक्ट के तहत जब्त किया था. जब्त की गई संपत्तियां मुख्तार के करीबी गणेश दत्त मिश्रा के नाम से खरीदी गई थीं.
इनकम टैक्स विभाग ने गणेश दत्त मिश्रा को पूछताछ लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुआ. इसके बाद गाजीपुर पुलिस ने उसे 20 जून को गिरफ्तार कर इनकम टैक्स विभाग के सुपुर्द किया था. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने दो दिनों तक गणेश दत्त से पूछताछ की थी. इसी पूछताछ के आधार पर इनकम टैक्स विभाग ने कोर्ट से मुख्तार अंसारी से पूछताछ करने की इजाजत मांगी थी. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बेनामी संपत्ति को लेकर मुख्तार अंसारी से बात कर ली है. अब आयकर विभाग के अधिकारी उसकी पत्नी अफशां अंसारी से भी पूछताछ करना चाहते हैं, लेकिन वो फरार चल रही है.
अफशां अंसारी को पेश होने के लिए गाजीपुर और लखनऊ स्थित घर पर नोटिस भेजी गई थी. यूपी पुलिस ने उस पर इनाम घोषित कर रखा है. हालांकि गुरुवार को पूछताछ के दौरान जब इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने अफशां अंसारी के बारे में पूछा, तो मुख्तार ने उसकी कोई जानकारी होने से इंकार कर दिया. मुख्तार ने टीम को बताया कि, वह वर्षों से जेल में बंद है. अब तो उसके घरवाले भी मिलने नहीं आते हैं. उसकी पत्नी कहां पर है, इसकी कोई भी जानकारी उसके पास नहीं है.
Comments are closed.