Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा का नाम रोशन करें : मधुु आजाद

26

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा का नाम रोशन करें : मधुु आजाद

बुधवार देर सायं को खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के तहत राहगिरी कार्यक्रम’

कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति, तो चक दे इंडिया पर लोगों ने की खूब मस्ती

कुश्ती, कबड्डी, योग, ताईक्वाँडो, आरचेरी, हॉकी व बॉक्सिंग खेलों के लाइव डेमो

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम ।  
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रमोशन के लिये गुरूग्राम में  राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राहगिरी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के थीम पर आधारित गतिविधियां आयोजित की गई । जिसमें जाने माने खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए लोगों को खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में  गुरूग्राम की मेयर श्रीमती मधु आज़ाद बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। उनके साथ एडीसी विश्राम कुमार मीणा भी उपस्थित रहे।

गुरुग्राम के नेहरू स्टेडीयम में आयोजित राहगीरी का शुभारम्भ करते हुए सभी खिलाड़ियों को खेलों के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा खेलों की धरती है, यहाँ के खिलाड़ी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में परचम लहराकर हरियाणा का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश को खेलों का हब बनाने की दिशा में काम कर रही है। खेल इन्फ़्रस्ट्रक्चर में लगातार सुधार किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान कुश्ती, कबड्डी, योग, ताईक्वाँडो, आरचेरी, हॉकी व बॉक्सिंग आदि खेलों के लाइव डेमो भी लोगों को दिखाए गए । राहगिरी के अन्य कार्यक्रम जैसे -योगा, जुम्बा, साइकिलिंग, पेंटिंग प्रतियोगिता  आदि भी आयोजित करवाई गई। साथ ही खेलो इंडिया थीम गीत के साथ राहगीरी में सांस्कृतिक मंच भी सजाया गया था। कार्यक्रम में बच्चे , बूढ़े हो या जवान सभी मौज़ मस्ती करते दिखाई दिए। इस अवसर पर लोगों को योग क्रियाएं भी करवाई गई और योग आसनों से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में लोगों को अवगत करवाया गया। श्री गुरुद्वारा सिंह सभा सब्ज़ी मंडी की ओर से गतका की प्रस्तुति का भी लोगो ने खूब आनंद उठाया। इस प्रस्तुति में कलाकारों ने हैरतअंगेज कारनामें दिखाए।

छात्राओं के गिद्दा की प्रस्तुति पर लोग झूमें
इस दौरान लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी जमकर लुत्फ उठाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गुरुनानक पब्लिक स्कूल की छात्राओं के गिद्दा की आकर्षक प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। राहगिरी कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय स्तर की झज्जर की खिलाड़ी वर्षा ने आकर्षक योग प्रदर्शन कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। द वॉरीयर्स इंडिया फ़ाउंडेशन ने हैरतंगेज़ डांस की प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियाँ बटोरी। कार्यक्रम में योगा, पेंटिंग प्रतियोगिता, जुम्बा तथा साईकिलिंग के अलावा अन्य गतिविधियां भी आयोजित करवाई गई थी। इस अवसर पर  लोगो के मनोरंजन के लिए सिग्नेचर सेक्शन भी बनाया गया था। इसके अलावा , राहगिरी में लोगो ने सेल्फी पॉइंट पर भी जमकर सेल्फी ली। खेलो इंडिया के लोगो यानी प्रतीक चिन्ह वाली जर्सी का भी प्रदर्शन किया गया। यही नहीं, दर्शकों को अपने घर का कचरा अलग अलग करने के लिए भी एक लघु नाटिका के माध्यम से प्रेरित किया गया।

भव्य आयोजन में 25 तरह के खेल शामिल
ध्यान रहे कि गत 7 मई को पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के चौथे संस्करण की मशाल को रवाना किया गया था और इन खेलों के शुभंकर , प्रतीक चिन्ह , जर्सी और एन्थम जारी किए गए थे। उस दौरान  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि थे और केन्द्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आयोजन 4 जून से 13 जून, 2022 तक हरियाणा सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) व केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में 25 तरह के खेल आयोजित होंगे, जिनमें पांच पारंपरिक खेल जैसे गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता, मलखंब और योगासन शामिल हैं। इस अवसर पर मेयर मधु आज़ाद और एडीसी विश्राम कुमार मीणा के अलावा खेल विभाग के उपनिदेशक गिरिराज सिंह, ज़िला खेल अधिकारी संधुबाला, सभी खेलों के प्रशिक्षक , राहगिरी फ़ाउंडेशन से सारिका पांडा, गुरुद्वारा सिंह सभा सब्ज़ी मंडी से श्रीमती गगन सिद्धु, गुरुनानक पब्लिक स्कूल से श्रीमती लोकेश चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading