साईबर अपराधों के बारे में किया जागरूक
साईबर अपराधों के बारे में किया जागरूक
आईएमटीे मानेसर, सैक्टर-6 मानेसर व लेबर चौक पहुंची टीम
हेल्पलाइन नंबर 1930, 1091, डायल 112 की जानकारी दी
फतह सिह उजाला
गुरूग्राम। अक्टूबर महीने को गुरुग्राम पुलिस द्वारा साईबर अपराध जगरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को इस विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने लोगों को जागरूक किया।
पुलिस टीमोंके द्वारा विशाल मेगा मार्ट सैक्टर-14, क्रोमा स्टोर सैक्टर-14 व तनिष्क ज्वेलर्स, गुरुग्राम तथा पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम न आईएमटीे मानेसर, सैक्टर-6 मानेसर व लेबर चौक आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम पर जाकर वहां मौजद लोगों को साईबर अपराधों से बचाव उनकी पहचान व साईबर ठगों के तरीकों के बारे में तथा फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप के माध्यम से होने वाली ठगी/सेक्सटॉर्शन के बारे में तथा मैसेज, ईमेल के माध्यम से लिंक भेजकर ठगी सहित साईबर ठगों द्वारा विभिन्न प्रकार से की जाने वाली ठगी के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया।
साईबर अपराध की हेल्पलाइन नंबर 1930, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091, डायल 112 व दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में भी जानकारी दी गई । साथ ही किसी भी प्रकार के अपराध होने की सूचना पुलिस को तुरंत देने के बारे में भी बताया गया।
Comments are closed.