MA मिशन पिंक हेल्थ 2023 की गुरुग्राम में शुरुआत
MA मिशन पिंक हेल्थ 2023 की गुरुग्राम में शुरुआत
हर वर्ष के तरह , इस वर्ष भी गुड़गाँव में IMA मिशन पिंक हेल्थ की शुरुआत पूरे जोश के साथ की गयी
Reporter Madhu Khatri
IMA प्रधान Dr. दीपक भाटिया तथा सचिव Dr. उमेश गुप्ता की अगुवाई में शहर के तक़रीबन पच्चीस जाने माने चिकित्सकों ने इसमें हिस्सा लिया ।
मिशन पिंक की प्रधान Dr. सविता चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी उनकी टीम गरीब पिछड़े वर्ग के बच्चों के शारीरिक एवम् मानसिक स्वास्थ्य के लिए काम करेगी । हर महीने 10 से 15 वर्षीय स्कूली बच्चों का चेक अप तथा हीमग्लोबिन कराया जाएगा ।
साथ ही इस साल IMA गुड़गाँव एक नया प्रोग्राम
“ गुलाबी पंख “ की भी शुरुआत कर रहा है
इसके तहत बच्चों के माता पिता, अभिभावको तथा शिक्षकों को भी जागरूक किया जाएगा तथा गरीब महिलाओं को मुफ़्त सैनिटेरी पैड्ज़ उपलब्ध करवाने का प्रयत्न भी किया जाएगा।
मिशन पिंक की सचिव Dr. रीमा गोयल ने बताया कि इस बार महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व के बार में भी बताया जाएगा और पिछड़े वर्ग की महिलाओं को माहवारी सम्बंधित जानकारी दी जाएगी ।
इस मीटिंग में
Dr. अजय अरोड़ा ,Dr. प्रेमलता, Dr. सुमन बिशनोई, Dr. अभिषेक गोयल , Dr. ज्योति यादव, Dr. विनीता यादव , आदि बहुत से डाक्टरों ने हिस्सा लिया
Comments are closed.