एम3एम फाउंडेशन की लक्ष्य स्कॉलर राधिका केसरी ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
एम3एम फाउंडेशन की लक्ष्य स्कॉलर राधिका केसरी ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
· एम3एम फाउंडेशन अपना विस्तार प्रदर्शन कलाओं में कर रहा है, ताकि जो प्रशिक्षु अपना भविष्य रचनात्मक क्षेत्र में बनाना चाहते हैं, उन्हें सहयोग किया जा सके.
· बीस से ज्यादा लक्ष्य स्कॉलरों को सम्मानित किया. तीन को प्रदर्शन कलाओं के लिए स्कॉलरशिप
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम, एम3एम फाउंडेशन के लक्ष्य पाठ्यक्रम ने 30 जनवरी को अपनी पहली वर्षगांठ पूरी कर ली है। इस मौके पर फाउंडेशन ने प्रदर्शन कलाओं के क्षेत्र में सीखने वालों के लिए लक्ष्य स्कॉलरशिप शुरू की हैं। स्कॉलरशिप का यह कार्यक्रम अपैरल हाउस गुरुग्राम हरियाणा में आयोजित हुआ।
‘लक्ष्य- उड़ान हौसलों की’ कार्यक्रम की परिकल्पना एक साल पहले देश में प्रदर्शन कलाओं और खेलों के क्षेत्र में सक्रिय प्रतिभावान युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए की गई थी। एम3एम फाउंडेशन के इस अटूट सहयोग से बहुत से एथलीट ने अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर के खेल आयोजनों में बड़ी सफलताएं हासिल की हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ एम3एम ग्रुप के डायरेक्टर रूप बंसल, ट्रस्टी ऐश्वर्या बंसल, ट्रस्टी सुश्री पायल कनोडिया, सामाजिक कार्यकर्ता सूरजपाल अम्मू ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। गुरुग्राम, सोहना और तावडू के आस-पास के गांवों के करीब 500 लोगों व प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
लक्ष्य स्कॉलरशिप का यह कार्यक्रम पूरी तरह एम3एम फाउंडेशन की स्कॉलरशिप से लाभान्वित हुए प्रतिभावान युवाओं के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविख्यात दुनिया के सबसे तेज पियानोवादक डॉ. अमन बाथला ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। अब तक 52 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके पियानोवादक इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण थे। डॉ. बाथला और उनके साथियों ने जादुई प्रदर्शन करके लोगों का मन मोह लिया। बड़ौदा के गौरव के नाम से प्रसिद्ध स्पेशियली-एबल्ड भारतीय नर्तक, मॉडल और वक्ता कमलेश पटेल इस अवसर पर उपस्थित थे। कमलेश भारत के रीयलिटी शो डांस इंडिया डांस के स्टार रहे हैं। देश विदेश में वह अब तक एक हजार से ज्यादा कार्यक्रम कर चुके हैं।
कार्यक्रम में एक और धमाकेदार प्रदर्शन राधिका केशरी का रहा. वह लक्ष्य स्कॉलर रही हैं। उन्होंने सबसे कम उम्र में इंडो-वेस्टर्न पेशेवर म्यूजिक परफार्मर का रिकार्ड कायम किया है। उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हुआ है। राधिका ने भारतीय शास्त्रीय संगीत के सुरों पर आधारित 10 अलग-अलग कांबिनेशन में दशावतार स्तोत्र प्रस्तुत किया। वह पियानों के जरिए भारतीय और पश्चिमी संगीत का फ्यूजन करते हुए दिखाई दीं।
एम3एम फाउंडेशन की ट्रस्टी पायल कनोडिया ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह फाउंडेशन के लिए गर्व का अवसर है। फाउंडेशन कला और खेल के क्षेत्र में सक्रिय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का बड़ा उद्देश्य लेकर चला है। जैसे-जैसे हमारे क्षितिज का विस्तार हुआ है, हम कला और खेल में सक्रिय प्रतिभावान नौजवानों के हुनर को तराशने और उन्हें प्रसिद्धि हासिल करने में मदद कर रहे हैं।
कनोडिया ने कहा कि भारत खेलों और कलाओं के क्षेत्र में प्रतिभाओं से भरा पड़ा है। हमने ऐसे असाधारण युवा प्रतिभावान लोगों को देखा है, जो नृत्य, गायन, थिएयर और अन्य कला क्षेत्रों में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें पूरा भरोसा है कि हमारे निरंतर प्रयासों के कारण हम इन बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाले नौजवानों को अपने भविष्य का निर्धारण करने और पूरी क्षमताओं का दोहन करने में मदद कर सकेंगे।
लक्ष्य स्कॉलरशिप अब समाज के कमजोर और वंचित वर्ग से आने वाले बच्चों और युवाओं को भी प्रगति और विकास करने में मदद करेंगी। ये बच्चे भी अपने हुनर को बढ़ा सकेंगे। ऐसे बच्चे और युवा, जिनमें संगीत, नृत्य और थिएटर का जुनून है, जिला, राज्य, राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सेदारी के लिए खुद को तैयार कर सकेंगे। हमारा फोकस यह होगा कि हर प्रतिभावान को उनके क्षेत्र में एक आदर्श या रोल मॉडल की तरह विकसित किया जाए।
एम3एम फाउंडेशन ने सभी क्षेत्रों के जरूरतमंदों की मदद करने में उत्तरोत्तर प्रगति की है. इस महत् उद्देश्य के लिए उसे सभी वर्गों से प्रशंसा भी मिलती आ रही है।
Comments are closed.