एलपीजी सिलेंडर 136 रुपये सस्ता, चेक करें आपके शहर का रेट
आम आदमी की जेब पर महंगाई की एक और मार, आज से इतने रुपए महंगा हो गया गैस सिलेंडर सुनने को मिलता था। पंरतु आज जो महंगाई के इस दौर में बड़ी राहत मिली है कि जून महीने के पहले दिन बड़ी राहत मिली है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने अपने एलपीजी सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है. अब इंडेन गैस का कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 135 रुपये सस्ता मिलेगा। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू सिलेंडर फिलहाल 19 मई को जारी रेट पर ही बिक रहा है।. राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 999.5 रुपये पर स्थिर है। मुंबई में भी इस सिलेंडर की कीमत 999.5 रुपये है.।कोलकाता में कीमत 1026 रुपए और चेन्नई में इसका भाव 1015.50 रुपये है.
बात करे तो अप्रैल, 2021 से अब तक रसोई गैस सिलेंडर के दाम 190 रुपये तक बढ़ चुके हैं। इससे पहले मार्च 2022 में भी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा हुआ थां। उससे पहले 6 अक्टूबर को घरेलू गैस की कीमत में 50 रुपए तक का उछाल आया था। रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं।
मई में लगा था झटका
बता दें मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दो बार झटका लगा था। घरेलू सिलेंडर के रेट महीने में पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर 8 रूपये वृद्धि की गई ।
राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 999.5 रुपये पर स्थिर है.
मुंबई में भी इस सिलेंडर की कीमत 999.5 रुपये है.
कोलकाता में कीमत 1026 रुपए है.
चेन्नई में इसका भाव 1015.50 रुपये है.
Comments are closed.