Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

इस बदलाव की ओर देख रहा भारत नामक बुक का हुआ विमोचन

81

इस बदलाव की ओर देख रहा भारत नामक बुक का हुआ विमोचन
किताब में मौजूदा समय के दौरान लोगों की मुख्य जरूरतों और समस्याओं को कैसे दूर किया जा सकता है और मौजूदा लोगों की सोच क्या है उसके बारे में लिखा गया

प्रधान संपादक योगेश

गुडग़ांव । प्रदेश के राजनीतिक विशेषज्ञ एवं समाजसेवी महेश गोयल ने इस बदलाव की ओर देख रहा भारत नामक किताब का विमोचन रविवार को एक निजी होटल में क्षेत्र के विभिन्न समाजसेवियों के मौजूदगी में किया। महेश गोयल ने बताया कि उन्होंने मौजूदा स्थिति में देश किस तरफ देख रहा है, देश के लोगों को मुख्य आवश्यकताएं क्या है, इन सब बातों को लेकर किताब के माध्यम से सरकार तक लोगों की बात पहुंचाने का कार्य किया है। आजादी के बाद से हमने अलग-अलग प्रदेशों में और देश में विभिन्न पार्टियों की सरकारें देखी है। जब चुनाव का समय आता है तो हर पार्टी अपने अलग-अलग मुद्दे लेकर जनता के बीच आ जाती है। आज जनता को किस चीज की जरूरत है या नहीं है यह सब जाने बगैर विभिन्न पार्टियों द्वारा जनता को गुमराह करने के लिए लोक लुभावने वायदे कर दिए जाते हैं। जनता को असलियत में आवश्यकता क्या है जनता चाहती क्या है, इसके बारे में शायद ही कोई पार्टी पूछती हो।
महेश गोयल ने कहा कि हमने किताब के माध्यम से जनता की जरूरतों को बताया है। महेश गोयल ने कहा कि उन्होंने देश के सभी प्रदेशों का भ्रमण किया है। सभी आम नागरिकों से बात की उसके बाद देश की स्थिति को इस किताब के माध्यम से सबके सामने रख रहा हूं। महेश गोयल ने कहा कि किताब के अनुसार आज जनता को व्यवस्थाएं जरूरत मुताबिक मिले या ना मिले, लेकिन देश में बढ़ रही बेरोजगारी का मुख्य कारण क्या है, उस पर सोचने की आवश्यकता है। हम देश में भ्रष्टाचार को किस तरह से कम कर सकते हैं। किन योजनाओं से महंगाई को कम कर सकते हैं, यह भी हमने किताब में लिखा है। हमारे देश में आज सरकारों को कौन चला रहा है, जवाब मिलता अफसरशाही। दरअसल हमारी किताब अफसरशाही पर लोगों का ध्यान केंद्रित कर रही है। हम अगर देश में अफसरशाही खत्म कर दें और सही नियमों और संविधान के मुताबिक विभिन्न विभागों से काम ले तो हम देश के लोगों को खुशहाली दे सकते हैं। महेश गोयल ने कहा कि हमने किताब के माध्यम से विभिन्न विभागों से होने वाली परेशानियों जनता के सामने रखा है। हमारा उद्देश्य है कि सरकार किताब में लिखी गई बातों पर गौर करें जिससे हम जनता की समस्याओं को दूर कर सकें।
इस मौके पर अखिल भारतीय वैश्य समाज के उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, बार एसोसिएशन के सीनियर एडवोकेट सतीश शर्मा, समाजसेवी तेजपाल गोयल, मुकेश गोयल, ग्राम कासन निवासी देवेंद्र कुमार, प्रेमपाल चौहान, सेंट्रल पार्क रिजॉर्ट रेजिडेंट एसोसिएशन व ऑर्चिटपेटल आरडब्लूए के पदाधिकारी तथा शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading