लोहड़ी उत्सव हमारी संस्कृति का प्रतीक – डॉ मीनू शर्मा
लोहड़ी उत्सव हमारी संस्कृति का प्रतीक – डॉ मीनू शर्मा
सैक्टर 9 महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया लोहड़ी महोत्सव
ढोल बजाकर और नाच-गाकर उठाया लोहड़ी महोत्सव का आनंद
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम, 13 जनवरी। राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 में महिला प्रकोष्ठ द्वारा लोहड़ी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं एवं छात्राओं ने नृत्य कर लोहड़ी महोत्सव का आनंद उठाया।
महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मधु अरोड़ा ने सभी स्टाफ सदस्यों को लोहड़ी उत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस उत्सव पर सभी के जीवन में खुशियां आएं, यही प्रार्थना है। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अधिक मेहनत कर जीवन में सफल होने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ मीनू शर्मा ने बताया कि लोहड़ी उत्सव हमारी संस्कृति का प्रतीक है। यह उत्सव आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। हम सभी को आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ मीनाक्षी दलाल, डॉ सुरेंद्र काद्यान, डॉ हरीश, डॉ सुरेंद्र, डॉ राजेश, डॉ सत्यम, डॉ रेशमा यादव, श्रीमती पूजा सिंह, सहित महाविद्यालय की सभी प्राध्यापिकाएं एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
Comments are closed.