Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

बीकानेर 50 लाख रुपए फेंकने का लाइव VIDEO

16

बीकानेर 50 लाख रुपए फेंकने का लाइव VIDEO:रिश्वत लेते पकड़े गए अफसर की पत्नी ने फेंकी गडि्डयां, भतीजा उठा ले गया

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) के संयुक्त निदेशक (जॉइंट डायरेक्टर) जवरीमल बिश्नोई के सुसाइड मामले में नया खुलासा हुआ है। शुक्रवार को जवरीमल रिश्वत लेते पकड़ा गया, उसी दिन रात करीब 10 बजे उसके फ्लैट से 500 और 200 रुपए के नोटों की गड्डियां नीचे फेंकी गई थीं। जो जवरीमल के भतीजे ने उठाई थी। इसका VIDEO सोमवार को सामने आया है।

वीडियो में नोटों की पोटली गिरती हुई दिख रही है। जो जमीन पर गिरते ही खुल जाती है। फिर जवरीमल का भतीजा गड्डियां उठाता हुआ दिख रहा है। पोटली में 50 लाख रुपए बताए जा रहे हैं। CBI ने पचास लाख रुपए जब्त भी कर लिए है।

सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, जिस दिन गिरफ्तारी की गई, उसी दिन घर की तलाशी ली जा रही थी। बिश्नोई की पत्नी ने रुपए से भरी एक पोटली घर की बालकनी से नीचे फेंक दी थी। ये रुपए नीचे बिश्नोई के भतीजे ने इकट्‌ठा किए। गिरते वक्त कुछ गडि्डयां बिखर गई थीं। वीडियो शुक्रवार रात 10.42 बजे का है। पता लगाया जा रहा है कि इतना कैश बिश्नोई के पास कहां से आया?

सीबीआई ने 500 और 200 रुपए के नोटों की गड्डियां जब्त की।
दरअसल, जवरीमल बिश्नोई को शुक्रवार को सीबीआई ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद शनिवार को ऑफिस की तलाशी के दौरान जवरीमल ने चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया था। उनके भाई संजय कुमार और दोस्त अभिषेक मिश्रा ने आरोप लगाया कि सीबीआई के अधिकारियों ने उसे मारा है। ऐसे में उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।

पोस्टमाॅर्टम हुआ, शव सौंपा

उधर, जिला स्तर के अधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमाॅर्टम के बाद बिश्नोई का शव लेने के लिए परिजन तैयार हो गए थे। परिजनों ने मांग रखी थी कि इस मामले की जांच जिला स्तरीय अधिकारी करें। इसके बाद राजकोट पुलिस ने वीडियोग्राफी करवाते हुए शव का रविवार शाम पोस्टमाॅर्टम करवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव लेकर राजकोट से रवाना हो गए थे और सोमवार सुबह बीकानेर पहुंचे।

वो जगह जहां जवरीमल बिश्नोई गिरे थे और बाद में मौत हो गई। खून के धब्बे अब तक नजर आ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला

सीबीआई के समक्ष जॉइंट डायरेक्टर बिश्नोई के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत हुई थी। केन्द्रीय जांच एजेंसी ने मामले मैं कार्रवाई के लिए ट्रैप बिछाया था। शुक्रवार को जॉइंट डायरेक्टर बिश्नोई पांच लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़े गए थे। मामला एक व्यापारी की 50 लाख की बैंक गारंटी मुक्त करवाने का था।

ये भी पढ़ें

घूस के आरोपी अफसर ने किया सुसाइड:भाई बोला- हत्या की; हॉस्पिटल पहुंचे CBI अफसरों से धक्का-मुक्की

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) के संयुक्त निदेशक (जॉइंट डायरेक्टर) जवरीमल बिश्नोई के सुसाइड मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया। बिश्नोई के घरवालों ने कहा- हत्या की गई है। जिस खिड़की से बिश्नोई के कूदने की बात कही जा रही है, वहां से कोई सामान्य आदमी नहीं कूद सकता। इधर, हॉस्पिटल पहुंचे सीबीआई के अफसरों के साथ लोगों ने धक्का-मुक्की की। जवरीमल मूल रूप से बीकानेर के खाजूवाला के रहने वाले थे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading