पहाड़ो पर एक अप्रैल से शराब हो जाएगी महंगी
पहाड़ो पर एक अप्रैल से शराब हो जाएगी महंगी
🟠 हिमाचल प्रदेश में एक अप्रैल से शराब महंगी हो जाएगी। आर्थिक तंगी से जूझ रही सुक्खू सरकार ने पांच साल बाद प्रदेश में दोबारा से शराब ठेकों की नीलामी करने का फैसला लिया है। इस व्यवस्था के तहत 15 से 20 फीसदी अधिक दाम पर शराब ठेकों को नीलाम किया जाएगा। प्रति बोतल आठ से दस रुपये मिल्क सेस लगाने का फैसला भी लिया गया है। मिल्क सेस से प्राप्त होने वाली राशि को गाय-भैंस पालकों से हर दिन दस लीटर दूध खरीदने की योजना पर खर्च किया जाएगा। सरकार ने शराब की प्रति बोतल पर लगने वाले दाे से पांच रुपये के कोविड सेस को हटा दिया है। प्रति बोतल ढाई रुपये लिए जाने वाले काऊ सेस को जारी रखा गया है
Comments are closed.