अरविंद केजरीवाल तक पहुंची शराब कांड की आंच, निजी सचिव से ED की पूछताछ
अरविंद केजरीवाल तक पहुंची शराब कांड की आंच, निजी सचिव से ED की पूछताछ
Delhi : दिल्ली में शराब नीति घोटाले की आंच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। ताजा खबर यह है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में पूछताछ के लिए अब अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव को तलब किया है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले के सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को तलब किया। अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वह ईडी के समक्ष पेश हुए और धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
ईडी की चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम
बता दें, इससे पहले मामले में ईडी द्वारा पेश की गई चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम भी सामने आया है। चार्जशीट के मुताबिक शराब कारोबारी और आबकारी नीति घोटाले के मुख्य आरोपी समीर महेंद्रू ने वीडियो कॉल पर अरविंद केजरीवाल से बात की।
मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग
इस बीच, दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिला
Comments are closed.