लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ फेम अहाना कुमरा ने मुंबई में खरीदा ड्रीम होम
लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ फेम अहाना कुमरा ने मुंबई में खरीदा ड्रीम होम
बालीवुड मे एक अलग छवी बना चुकी अभिनेत्री अहाना कुमरा। लिपस्टिक अंडर माय बुर्का, सोना स्पा, खुदा हाफिज जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री अहाना कुमरा ने हाल ही में मुंबई के इलाके में अपना एक नया घर खरीदा है। उन्होने बताया कि घर खरीदना उनका बहुत बड़ा सपना था जो आज पूरा हो गया है। अहाना ने मुंबई में ये पहला अपना घर खरीदा है। इसलिए वह अपने इस नए घर को लेकर काफी एक्साइटेड हुई हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि मुंबई में एक घर खरीदना उनके बहुत ही बड़ी बात है।
अहाना कुमरा ने कहा कि जब मैंने ये घर लिया नहीं था तब जब मैं कहीं बाहर घूमने जाती थी तो अपने घर के लिए कालीन, शोपीसी जैसी कोई ने कोई चीज खरीद ही लाती थी। मैं शायद ही बाहर जाती थी, क्योंकि मैं पैसे बचाना चाहती थी। पिछले कुछ सालों में, मैंने शायद ही किसी प्रोजेक्ट को ना कहा हो, मैं जो कर सकती थी मैंने वो सब किया।
उन्होने बताया कि अब हॉलीडे होम खरीदना अहाना का अगला बड़ा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि वह अपने माता-पिता के साथ अब वहां है।ं जहां वह अपने सपने को हासिल करने में सक्षम हैं। वह कहती हैं कि मैंने अपने पेरेंट्स को हमेशा अपने आस-पास रखा है। मैं कोई ऐसी इंसान नहीं हूं जो दोस्तों के साथ ज्यादा खुश रहूं, हकीकत में मुझे अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताना पसंद है।
अहाना कुमरा ने बताया कि उनकी मां को कोविड हो गया था जिसके बाद उन्होंने अपना पूरा महीना अपनी मां की देखभाल करने में बिताया। कोविड की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। अहाना कहती हैं कि “मैं कश्मीर के ऐशमुकम दरगाह में थी, जब मेरी बहन ने मुझसे कहा कि मां को भर्ती होना है। मैं पूरी तरह से चकरा गई और दरगाह के अंदर रोने लगी,” कुमरा याद करती हैं, “जब मैं मुंबई वापस आई तो अवसाद के बादल छा गए थे। मैंने पूरी जनवरी उन्हीं के साथ गुजारी। मैंने मुश्किल से ही शूटिंग की। इससे मुझ पर काफी मेंटली प्रेशर पड़ा। लेकिन भगवान ने मेरी प्रार्थना सुनी और वह अब ठीक है।”
Comments are closed.