जोशीमठ की तरह वाराणसी के गंगा घाटों पर भी दरकने का खतरा मंडराने लगा है
जोशीमठ की तरह वाराणसी के गंगा घाटों पर भी दरकने का खतरा मंडराने लगा है .
गौरतलब है कि वाराणसी के गंगा घाट न सिर्फ वाराणसी की पहचान है बल्कि एक खूबसूरती का एहसास भी है इन्हीं बातों को निहारने और देखने के लिए दुनिया के पर्यटक खींचे चले आते हैं.
लेकिन जानकार बताते हैं की काशी के घाट अंदर से खोखले हो रहे हैं.
जिससे कि आने वाले दिनों में इसके धरकने का खतरा बढ़ गया है. जानकार इसका कारण यह बता रहे हैं कि गंगा के पूर्वी छोर पर कछुआ सेंचुरी के नाम पर कई सालों से बालू खनन नहीं हो पाया है और आज भी गंगा के पूर्वी छोर पर बालू का टीला बढ़ता जा रहा है .जिससे गंगा का दबाव वाराणसी गंगा के बाएं तरफ घाटों पर पड़ रहा है .
Comments are closed.