विभिन्न सामाजिक बुराई पर चोट और सुधार की दी गई सीख
विभिन्न सामाजिक बुराई पर चोट और सुधार की दी गई सीख मोबाइल की लत में जकड़े बच्चों को कैसे इस जकड़ से मुक्त कराया जाए गणेश वंदना के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
फतह सिंह उजाला गुरुग्राम । नाहर पुर (कासन) के एक निजी स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण मे स्कूल परिसर मे अन्तरराष्ट्रीय नृत्य दिवस पर कला का प्रदर्शन कर हजारो बच्चे अभिभावक परिजन,व जनता-जनार्दन ने कार्यक्रम का आनंद लिए यह कार्यक्रम राष्ट्र के नाम पर था कार्यक्रम मे बतौर अतिथि बीएन लाल वरिष्ठ समाज सेवी ,सुबेदार लाल सिंह सेना सेवानिवृत्त, राजेश पटेल अध्यक्ष डाक्टर राजेंद्र प्रसाद फाउन्डेशन गुरुग्राम, व आयोजन हरिमुरत उपाध्यायव व कृष्ण कान्त उपाध्याय रहे थे । कार्यक्रम मे सर्व प्रथम गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ , सेना के जवान देश की सीमा पर किस हाल मे करते है , बेटी अपने मर्जी से शादी कर लेती है , उसे सही रास्ते पर लाना जैसी झांकी दिखाई गई । थाने मे कैसे पिडित परिजन अपनी बात पुलिस अधिकारी के सामने रखते है और थाना मे किस तरह से समस्या का निदान होता है ।
सूखा कूडा गिला कूडा व स्वच्छता पर कैसे घर परिवार व समाज को जानकारी दी ।
आज कल के बच्चे मोबाइल के दलदल मे कैसे फंस जाते है, ऊससे बाहर कैसे निकला जाए । आदि झाकी के माध्यम से बच्चे व बालिकाएं लोगो को जागरूक कर रहे है ।
कार्यक्रम मे स्कूल स्टाफ इन्दू वर्मा, सिमा तिवारी,शशी मिश्रा, सोनू गिरी, कुन्दन, जगबीर सिंह, कुन्दन प्रजापति, आदि रहे थे बच्चो मे जिन्होने सुन्दर झाकी व गित संगीत प्रस्तुत करने मे थे
आदित्य मिश्रा, अभीनाश, पियूष, प्रिन्स, कृष्णा तननू,संजना , खुशी, मुस्कान, आस्था, प्रतिभा, प्रतिमा, आकाश, रागनी अंजली, सुर्यानस ,सुशबू,आसूशी ,अमन, बिकास, ज्योति, प्रिया, हर्ष वर्धन, रौनक,आदि 140, बच्चो ने अपनी- अपनी शानदार प्रस्तुती दी ।
Comments are closed.