सोनू शाह हत्याकांड में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी लॉरेंस की पेशी, प्रोडक्शन वारंट जारी
सोनू शाह हत्याकांड में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी लॉरेंस की पेशी, प्रोडक्शन वारंट जारी
प्रॉपर्टी डीलर राजवीर उर्फ सोनू शाह की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अदालत में पेश नहीं कर पाने पर जिला अदालत ने बठिंडा जेल अधीक्षक को प्रोडक्शन वांरट जारी कर दिया है। जज ने कहा कि अगली तारिख पर लॉरेंस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करें। अगर लॉरेंस को पेश नहीं किया गया तो बठिंडा जेल अधीक्षक खुद या अपने प्रतिनिधि को अदालत में भेजकर वजह बताएं। बिश्नोई को अदालत में पेश करने के लिए इससे पहले भी प्रोडक्शन वारंट जारी हो चुके हैं। इस मामले की अगली सुनवाई अब 10 फरवरी को होगी। लॉरेंस सहित सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस चल रहा है। इस केस के सभी आरोपियों को पेश होने को कहा गया है।
ज्यादातर आरोपी देश की अलग-अलग जेलों में बंद हैं। इस वजह से केस के ट्रायल होने में देरी हो रही है। इस केस में लॉरेंस के अलावा धरमिंदर सिंह, शुभम, मंजीत, अभिषेक उर्फ बंटी, राजू बसोदी और राजन उर्फ जाट आरोपी हैं। यह था मामला प्रॉपर्टी डीलर राजवीर उर्फ सोनू शाह की 28 सितंबर 2019 को बुड़ैल स्थित ऑफिस में घुसकर हमलावरों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद खन्ना पुलिस ने इस मामले में शुभम उर्फ बिगनी को खन्ना से किसी अन्य केस में गिरफ्तार किया था। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने शुभम को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की थी। उसने बताया वह 2016 में पटियाला जेल में लॉरेंस के संपर्क में आया था। शुभम के खिलाफ पंजाब, हरियाणा में हत्या, झपटमारी, चोरी, रंगदारी सहित कई मामले दर्ज हैं।
Comments are closed.