Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

लाफ्टर क्लब लाफ्टर से तनाव को कर रहा दूर: नवीन गोयल

22

लाफ्टर क्लब लाफ्टर से तनाव को कर रहा दूर: नवीन गोयल
-बीजेपी नेता नवीन गोयल ने किया लाफ्टर क्लब की पत्रिका का विमोचन

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम बीजेपी युवा नेता एवं कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने सोमवार की सुबह यहां सेक्टर-56 स्थित स्मृति वाटिका पार्क में लाफ्टर क्लब की लाफ्टर एक्सप्रेस पत्रिका का विमोचन किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें कई समस्याओं से भी अवगत कराया, जिनके निराकरण को उन्होंने मौके पर ही नगर निगम व पुलिस अधिकारियों से बात की।
लाफ्टर क्लब के चेयरमैन डा. आनंद तायल, संस्थापक ओपी चोपड़ा व डा. आरके वर्मा की मौजूदगी में नवीन गोयल ने लाफ्टर एक्सप्रेस पत्रिका का विमोचन करने के बाद कहा कि लाफ्टर क्लब सिर्फ हमें हंसाता नहीं है, बल्कि दिन भी अच्छा बनाता है। क्योंकि हंसने से हम तनावमुक्त होते हैं। सुबह-सुबह हंसने से सबकी सुबह अच्छी हो जाती है और जिसकी सुबह अच्छी हुई तो दिन भी अच्छा ही गुजरता है। बेहतरी से हम अपना काम कर पाते हैं। उन्होंने यहां लाफ्टर क्लब के उम्रदराज सदस्यों को कर्मयोगी की संख्या देते हुए कहा कि वे लोगों को जीवन जीने की कला सिखाते हैं।
इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता नवीन गोयल के समक्ष लोगों ने कुछ समस्याएं भी रखीं। लोगों ने बताया कि सेक्टर-56 चौक पर कुछ रेहड़ी वाले शराब पीते हैं। जिससे लोगों को परेशानी होती है। नवीन गोयल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सेक्टर-56 थाना प्रभारी से बात की और लोगों की इस शिकायत पर कार्रवाई करने को कहा। इसके साथ ही सनसिटी व सेक्टर-56 के कट को बंद कर दिया गया है। इससे लोगों को परेशानी होती है। इस पर भी उन्होंने पुलिस अधिकारी से बात की। यहां पर दुर्घटनाएं होने का अंदेशा बना रहता है। इसके साथ ही पार्क में शौचालय नहीं होने की कमी भी यहां लोगों ने उन्हें बताई। बीजेपी नेता ने नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त हरिओम अत्री से बात की। जल्द ही यहां पर शौचालय का निर्माण कराकर जनता को सुविधा दी जाएगी। इस मौके पर भाजपा सरस्वती मंडल के महामंत्री आरपी सिंह, उपाध्यक्ष नेहा अग्रवाल, ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य प्रवीण अग्रवाल, समाजसेवी बाली पंडित, कृष्ण यादव, बीजेपी युवा नेता गगन गोयल, अमित, रवि, संजय व कमलेश सनसिटी मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading