दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने थामा BJP का हाथ
दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने थामा BJP का हाथ
🟠 BJP की दिग्गज और ओजस्वी नेता और पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी अपने मां के पद चिन्हों पर चलते हुए राजनीति में एंट्री करने वाली हैं। BJP ने दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी को BJP की कानूनी प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किया है। BJP के कानूनी प्रकोष्ठ में एंट्री कर अपनी सियासी पारी की शुरूआत करने जा रही बांसुरी देश की सर्वोच्च न्यायालय में वकालत करती हैं । दिल्ली बार कॉउंसिल में 2007 में उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसके बाद से वो प्रैक्टिस कर रही हैं। बांसुरी क्रिमिनल केस के अलावा रियल एस्टेट, टैक्स, कॉन्ट्रैक्ट्स से जुड़े केस लड़ती आईं हैं और दिग्गज लोगों के सानिध्य में काम कर चुकी हैं▪️
Comments are closed.