J&K में लैंडस्लाइड, कई वाहन चिनाव नदी में गिरे , एक की मौत
J&K में लैंडस्लाइड, कई वाहन चिनाव नदी में गिरे , एक की मौत
🔘 जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड के कारण 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 7 घायलों को जम्मू के GAC में भर्ती कराया गया है. यहां के रामबन के सेरी इलाके में हुए लैंडस्लाइड में कई गाड़ियां चपेट में आईं. कई वाहन नीचे बह रही चिनाव नदी में जा गिरी । प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पहाड़ी का एक हिस्सा अचानक गिरने लगा और इसके कारण अफरा- तफरी मच गई
Comments are closed.