Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

कौशल वृद्धि कार्यक्रम में श्रमिकों के आवागमन का खर्च उठाएगा श्रम कल्याण बोर्ड: दुष्यंत

16

कौशल वृद्धि कार्यक्रम में श्रमिकों के आवागमन का खर्च उठाएगा श्रम कल्याण बोर्ड: दुष्यंत

द हरियाणा बिल्डिंग एंड अदर्स कंस्ट्रक्शन वर्कस वैल्फेयर बोर्ड‘ बैठक की अध्यक्षता की

कंस्ट्रक्शन कार्यों के उपकरणों पर 75 प्रतिशत, 15 हजार तक का भुगतान करेगा बोर्ड

नारनौल में खुलेगा श्रम विभाग का कार्यालय, दो दिन सहायक श्रम आयुक्त बैठेंगे

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गुरूग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह में ‘द हरियाणा बिल्डिंग एंड अदर्स कंस्ट्रक्शन वर्कस वैल्फेयर बोर्ड‘ की 21वीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में भवन एवं निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों को दी जा रही सुविधाओ में आने वाले समय मे किस प्रकार से बढ़ोतरी की जाए, इसको लेकर चर्चा की गई। इसके साथ मीटिंग में 13 सूत्री एजेंडा के साथ मौजूदा समय मे दी जा रही सुविधाओं में किस प्रकार सुधार किया जाए, इसको लेकर भी मंथन किया गया। चूंकि बोर्ड की इस मीटिंग में अधिकत्तर सदस्य नए थे , इसलिए उनको  बोर्ड की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया गया।

श्रमिको के आवागमन का खर्च उठाएगा बोर्ड’
बैठक के उपरांत मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बोर्ड के तहत रजिस्टर्ड श्रमिकों को प्रदेश के किसी भी हिस्से में कौशल वृद्धि कार्यक्रम के तहत जो भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, इस दौरान उनके कार्यस्थल से प्रशिक्षण स्थल तक आने जाने का खर्च बोर्ड द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग के अधिकारियों को आगामी 10 दिनों में योजना बनाने के निर्देश दिये गए हैं।

इलेक्ट्रिक उपकरणों की खरीद में मद्द
डिप्टटी सीएम चौटाला ने कहा कि भवन निर्माण कार्याे से जुड़े रजिस्टर्ड श्रमिकों को अभी तक एक तय समयावधि के दौरान निर्माण कार्याे में उपयोग में लाये जाने वाले उपकरणों की खरीद पर बोर्ड द्वारा 8 हजार की राशि का भुगतान किया जाता रहा है। चूंकि अब बदलते समय के साथ बेसिक उपकरणों में भी बदलाव आया है, इसलिए  बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि कोई भी श्रमिक यदि निर्माण कार्याे से जुड़े इलेक्ट्रिक उपकरणों की खरीद करता है तो उसकी खरीद मूल्य का 75 प्रतिशत, जिसमें अधिकतम 15 हजार तक की राशि का भुगतान बोर्ड द्वारा किया जाएगा। इसके लिए श्रमिक को खरीद बिल के साथ साथ अपने कार्यस्थल के बिल्डर या मालिक का सत्यापन पत्र भी बोर्ड के पास जमा करवाना होगा।

नारनौल में खुलेगा श्रम विभाग का कार्यालय
बैठक में  हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव द्वारा नारनौल में श्रम विभाग का कार्यालय ना होने का मुद्दा भी उठाया गया।  चौटाला ने इस विषय पर बोर्ड के अधिकारियों को तत्काल निर्देश देते हुए कहा कि रेवाड़ी में कार्यरत औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य  विभाग के सहायक निदेशक सप्ताह में दो दिन व सहायक श्रम आयुक्त एक दिन अब नारनौल में बैठेंगे। इसके साथ ही नारनौल में एक परमानेंट लेबर इंस्पेक्टर की भी नियुक्ति कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वहां श्रम विभाग का कार्यालय सुचारू रूप से कार्य करे। इस बैठक में बोर्ड के सदस्य हरियाणा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव, श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक, एसीएस लेबर वी.एस कुंडू, श्रम आयुक्त एवं बोर्ड के सचिव पंकज अग्रवाल, बोर्ड के एडवाइजर प्रहलाद गोदारा, संयुक्त सचिव अनुराग अग्रवाल, बोर्ड के तकनीकी मैनेजर विकास श्योराण सहित बोर्ड के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading