कुशवाहा क्लीनिक ने मोहम्मदपुर में लगाया मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप
कुशवाहा क्लीनिक ने मोहम्मदपुर में लगाया मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप
70 मरीजों की हुई जांच व दी गई मुफ्त में दवाइयां
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। यंग स्टार सेवा समिति व कुशवाहा क्लीनिक की ओर से सेक्टर 36 पुराना मानेसर रोड, मोहम्मदपुर गुरुग्राम में नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें करीब 70 प्रवासी मजदूरों व उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। डॉ जे पी कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप में मुफ्त ब्लड प्रेशर व शुगर जांच के साथ-साथ मरीजों को दवाइयां भी मुफ्त में दी गई। इस मौके पर शहर के अनेक गणमान्य लोगों के साथ-साथ पूर्वांचल समाज के कई नेता भी मौजूद रहे।मालूम हो कि डॉ जे पी कुशवाहा शक्ति पार्क में अपना क्लिनिक चलाते हैं। मजदूरों की मांग पर उन्होंने मोहम्मदपुर में प्रत्येक रविवार को मुफ्त चिकित्सीय सेवा देने का निर्णय लिया। इसी के तहत उन्होंने मोहम्मदपुर में यंग स्टार सेवा समिति के सहयोग से इस कैंप का आयोजन किया। कैंप में मरीजों का हेल्थ चेकअप डॉ जे पी कुशवाहा के साथ-साथ मेडिकल की पढ़ाई कर रहे उनके बड़े पुत्र संजीव कुशवाहा ने भी किया। इस मौके पर मौजूद प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि इस कोरोना काल में डॉ जेपी कुशवाहा व यंग स्टार सेवा समिति मजदूरों के स्वास्थ्य को लेकर जो काम कर रही वो अनुकरणीय के साथ-साथ सराहनीय कदम है। वहीं जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के अध्यक्ष रणधीर राय ने कहा कि इस कोरोना काल में प्रवासी मजदूर जब बीमार पड़ रहे थे तो उन्हें देखने वाला कोई नहीं था। यहां तक कि प्रशासन ने भी अपने हाथ खड़ा कर लिए थे। वैसे में डॉ जेपी कुशवाहा के संपर्क में जो बीमार मजदूर आएं उन्होंने सफलता पूर्वक उन सभी का इलाज किया। रेलवे बोर्ड के सलाहकार ऋचा विशिष्ट ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार ने कई योजनाएं बनाई है जरूरत है उन योजनाओं का लाभ उठाने की। मजदूरों के स्वास्थ्य को लेकर जो भी मदद उनसे हो पाएगी वो करने को तैयार हैं लेकिन इसके लिए मजदूरों को खुद आगे आना होगा। उन्होंने डॉ जे पी कुशवाहा व यंग स्टार सेवा समिति के कार्यों की प्रशंसा की।नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप में यंग स्टार सेवा समिति के अध्यक्ष व कुशवाहा क्लिनिक के हेड डॉ जे पी कुशवाहा ,उपाध्यक्ष जगदेव कुशवाहा ,संस्थापक प्रदीप कन्नौजिया, कमल किशोर ,अमर जीत यादव ,जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच से रणधीर राय, बिपिन जयसवाल ,राजेश तिवारी ,शम्भू प्रसाद ,राजेश पटेल, प्रवासी एकता मंच से सत्येन्द्र सिंह, रेलवे बोर्ड के सलाहकार ऋचा विशिष्ट, बसई तलाब छठ पूजा समिति के राहुल पांडेय ,राजीव कुशवाहा, संजीव कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.