लोगो को नौकरी के नाम पत्रकार बनकर करता है ठगी कुलदीप शर्मा
प्रधान संपादक योगेश जांगडा
बताते चले कि गुरूग्राम मे कुछ पत्रकारो के बाद एक पत्रकार और सामने आया है जो कि लोगो को नौकरी का झांसा देकर गरीब लोगो से पैसे एठने का कार्य करता है। इसका नाम है कुलदीप शर्मा जो कि अपने आपको ब्युरो चीफ लिखता है यह गुरूग्राम के मुलहेडा गांव का रहने वाला है।
बताते चले कि किस प्रकार करता है लोगो से ठगी।
वह पहले तो लोगो को अपनी मिठी बातो मे बहलाता है फिर नौकरी लगाने के नाम पर लोगो को पैसे की डिमांड करता है। जब बेचारे गरीब लोग नौकरी के नाम पर पैसे दे देते है उसके बाद पैसे लेकर फरार हो जाता है उसके बाद जब लोग फोन करके नौकरी के बारे मे पुछते है तो कोई ना कोई बहाना बनाकर बात को टाल देता है। उसके कुछ दिन बाद वह फोन को उठाना ही बंद कर देता है।
ऐसे ही यह गरीब महिलाओ के काम कराने के नाम पर जैसे राशन कार्ड बनवाना आधार कार्ड बनवाना गरीबो को अस्पताल मे दिखाने के नाम पर भी लोगो से पैसे मांगता है। और अपने आपको पत्रकार बताता है अगर ऐसे लोग पत्रकार बनकार लोगो से ठगी करते है तो धीरे धीरे लोगो का पत्रकारो से विश्वास उठ जाएगा।
यह पत्रकार सभी अखबरो मे खबर लगाने का ठेका लेता है पंरतु खबर लगाने के नाम पर पैसे मांग कर फरार हो जाता है।
Comments are closed.